नटमोर्चावर स्कूल को बचाने संघर्ष के हर कदम में साथ -ओपी चौधरी

रायगढ । विगत दिवस सुबह कोड़ातराई में चक्का जाम में ओपी अपनी गिरफ्तारी देने के शाम स्टेशन चौक नटवर स्कूल बचाओ के संघर्ष मोर्चा में धरने में पहुँचे । यूथ आइकॉन ओपी चौधरी ने जिले के पांचों विधायको सहित एक मंत्री उमेश पटेल से इस बात का आग्रह किया कि वे सभी मिलकर भुपेश सरकार के पास जाए और नटवर स्कूल का गौरव वापस लौटाए । एक स्कूल के लिए आंदोलन करना अच्छी बात नही है l इस स्कूल से लोगो का भावनात्मक नाता है । ओपी चौधरी के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी भाजयूमो मंत्री सुमीत शर्मा भी मौजूद थे । हर परिवार से किसी न किसी के पढ़ने की बात भी कही । भाजपा नेता ओपी यह कहते हुए भी भावुक हो गए कि छोटी उम्र में उनके पिता का निधन ही गया था और उंन्होने ने भी यहाँ से शिक्षा ग्रहण की थी । पिता के इस स्कूल का अस्तित्व बचाने सब मे मध्य आने की बात कही । प्रदेश सरकार को इस जनभावना को समझना होगा । जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसाशन सरकार के इशारे पर कठपुतली बना हुआ है । भाजपा नेता ने कहा कि नटवर स्कूल का अस्तित्व समाप्त हो चुका है । काँग्रेस की ओर से अंग्रेजी स्कूल खोले जाने का विरोध किये जाने का आरोप लगाने पर पलटवार करते हुए ओपी ने कहा कि अंग्रेजी स्कूल खोले जाने का विरोध नही है । सरकार ढेरो स्कूल खोले लेकिन किसी चलते हुए स्कूल को बन्द करके नही l आत्मानंद स्कूल के लिए जमीन का आंबटन करे व बजट का प्रावधान भी करे l बतौर विपक्ष ओपी ने इस बात का विश्वास दिलाया कि यह राजनीति का विषय नही बल्कि इसके लिए हर स्तर की लड़ाई के लिए तैयार है । यदि हमारे साथ स्कूल के दोबारा शुरू होने में रुकावट पैदा करता है तो हमे दूरी बनाने से भी परहेज नही क्योकि किसी भी कीमत पर मेरा नटवर स्कूल बचना चाहिए । किसी भी स्तर पर नटवर स्कूल का वैभव बचना चाहिए । जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भी कहा वे यहाँ राजनीति करने नही बल्कि किसी भी स्तर की लड़ाई लड़ने आये है । नटवर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने की बात कहते हुए कहा कि राजनीति से परे ये मेरा नैतिक दायित्व है कि नटवर स्कूल का वैभव लौटा सकू । यदि सरकार आती है तो इस निणर्य को पलटा जाएगा । भाजपा नेता द्वय ओपी चौधरी व उमेश अग्रवाल ने नटवर स्कूल का अस्तित्व मिटाने के लिए काँग्रेस सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि यह जनभावना के साथ खिलवाड़ है ।