भाठनपाली.धनुहारडेरा एनीकट निर्माण का रायगढ़ विधायक ने किया भूमिपूजन

★ पूर्व मंत्री शक्राजीत नायक की परिकल्पना को साकार कर रहे विधायक प्रकाश नायक

★ करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले एनीकट से किसानों को मिलेगा लाभ


रायगढ़। पूर्व मंत्री स्व डॉ शक्राजीत नायक द्वारा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर देखे गए सपने और परिकल्पना को उनके पुत्र रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक साकार ग्रामीण क्षेत्रों में नाली व सड़क जैसे बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ बड़े कार्यों को भी बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। विधायक के प्रयासों से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में गुरुवार को एक और महत्वपूर्ण कड़ी जुड़ गई पुसौर विकासखंड के ग्राम भाठनपाली और धनुहारडेरा के बीच केलो नदी में करोड़ों रुपये की लागत से निर्माण होने वाले एनीकट का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।इससें क्षेत्र के किसानों को खेती सिंचाई कार्य में लाभ मिलने के साथ साथ सेतु बनने से पुसौर और रायगढ़ के बीच दूरी भी कम हो जाएगी।
विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को दोपहर केलो नदी किनारे बसे ग्राम भाठनपाली में इस एनीकट निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव सरपंच भाठनपाली श्रीमती पुष्पा प्रधान सरपंच प्रतिनिधि धनुहारडेरा हिमांशु चौहानएएकताल सरपंच बुन्देश्वरी चौहानएतथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री.अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति रही। यहाँ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री नायक ने इस एनीकट निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मंच से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जल संसाधन कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के प्रति आभार जताया। उन्होंने भाठनपाली व धनुहारडेरा दोनों ही गाँव के लोगों को इसके लिए बधाई दी और कहा कि इस एनीकट के बनने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई कार्य में इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने इस मौके पर यह भी कहा कि दिनों दिन गिरते जा रहे भू.जल स्तर को देखते हुए पानी का संचय किया जाना बहुत जरूरी है। ऐसे समय में यह एनीकट का बनना बहुत जरूरी था जिसमें हमेशा पानी का जमाव रहेगा जिससें आसपास का भू.जल स्तर भी बढ़ेगा। विधायक ने इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए वहां उपस्थित लोगों से उसका लाभ उठाने की अपील की।
ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह
पुसौर विकासखंड़ के अंतर्गत ग्राम भाठनपाली में आयोजित एनीकट निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।उनके आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला।करीब 1 बजे जैसे ही ग्राम भाठनपाली पहुँचे सरपंच पुष्पा प्रधान व गाँव की महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।बाजे गाजे व आतिशबाजी के साथ स्वागत करते हुए उन्हें केलो नदी किनारे भूमिपूजन स्थल पर ले जाया गया।
जहाँ उक्त कार्यक्रम संपन्न कराया गया।इस दौरान गाँव में जगह जगह महिलाओं द्वारा विधायक का पुष्प गुच्छ व तिलक रोली लगाकर स्वागत किया गया।
भाठनपाली, झलमला, लहंगापाली, डुमरमुड़ा में जनसंपर्क अभियान
विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम भाठनपाली झलमला, लहंगापाली व डुमरमुड़ा सहित आसपास के गाँव में जनसपंर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी विधायक ने इस मौके पर कहा कि हमारी भूपेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर सतत प्रयासरत है।भूपेश सरकार के पास आपके क्षेत्र के विकास के लिए फंड की कोई कमी नही है।गाँव के हर बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराना हमारी सरकार की मंशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *