बेगुनाहों के खून से हर दिन लाल हो रही एनएच-४९


0 ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत, मासूम घायल
0 तडक़े ५.३० बजे हुआ हादसा
0 तीनों बाइक से रायगढ़ के जामटिकरा आ रहे थे


रायगढ़ । गुरुवार को सुबह एक युवक अपनी भांजी व मासूम बेटी को बाइक से रायगढ़ लेकर आ रहा था, इस दौरान चपले के पास तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई तो वहीं मासूम बेटी जिंदगी और मौत से जुझ रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामटिकरा निवासी सुखमति उरांव पिता सुभाष उरांव (२१ वर्ष) १ मार्च को शिवरात्रि मेला देखने अपने मामा के घर खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला गई हुई थी। इस दौरान गुरुवार को उसका मामा संजय उरांव पिता जोर साय उरांव (४५) अपनी भांजी सुखमति को उसके घर जामटिकरा छोडऩे के लिए आ रहा था, इस दौरान संजय की बेटी शालू (१० वर्ष) भी जिद्द करने लगी कि वह भी उसके साथ जाएगी, ऐसे में संजय ने अपनी भांजी के साथ अपनी बेटी शालू को भी प्लेटिना बाइक क्रमांक सीजी-११ एफ ९२०३ से गुरुवार को सुबह करीब ५ बजे घर से निकला था, इस दौरान सुबह करीब ५.३० बजे अभी एनएच ४९ चपले के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी-१५ डीएस ५५२९ के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए संजय की बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पर तीनों घायलों को संजीवनी १०८ से तत्काल खरसिया सिविल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान तीनों घायलों को सुबह करीब ७ बजे मेकाहारा में भर्ती कर उपचार शुरू किया जा रहा था, तभी सुकमती उरांव व संजय उरांव की मौत हो गई। वहीं मासूम बच्ची शालू की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी खरसिया थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
जिंदगी और मौत से जूझ रही बच्ची
सडक़ हादसे में घायल हुई १० वर्षीय मासूम के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने बच्ची का सिटी स्केन सहित अन्य जरूरी जांच कराने के बाद भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि सिर में चोट लगने के कारण उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतिका सुकमती उरांव के परिजनों ने बताया कि एक मार्च को महाशिवरात्रि पर्व होने के कारण सुकमती मेला देखने के लिए अपने मामा संजय उरांव के घर गई थी। इस दौरान वहां दो दिन रहने के बाद गुरुवार को उसको घर आना था, इसलिए संजय उरांव जामटिकरा छोडऩे के लिए आ रहा था, जहां एनएच ४९ चपले के पास यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *