लैलूंगा के युवक का ओडि़शा के मासाबीरा डेम के पास मिला शव ….उधारी रूपये को लेकर दो दोस्तों मिलकर की हत्या…


० सुंदरगढ़ जिले के लेफरीपाड़ा थाना में अज्ञात आरोपियों पर दर्ज हत्या का अपराध
० लैलूंगा व लेफरीपाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। उधारी पैसों को लेकर हुए विवाद ओडिशा के दो युवकों ने अपने लैलूंगा के साथी को धोखे से बुलाया और लोहे की राड व डंडे से हत्याकर ओडिशा के मासाबीरा डेम के पास शव को फेक दिया था, दो दिन बाद अज्ञात शव मिलने पर पुलिस ने जांच किया तो उक्त मृतक लैलूंगा के छातासराई गांव के रूप में पहचान हुई, ऐसे में ओडिशा व रायगढ़ पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम छातासराई निवासी दीपक पटेल पिता वेदराम पटेल (२१ वर्ष) विगत १५ फरवरी के शाम घर में बताया कि अपने दोस्त के साथ घूमने जा रहा है, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, ऐसे में परिजनों ने पहले उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन मोबाइल बंद पाया गया, ऐसे में आसपास सहित उसके सभी दोस्तों के पास फोन कर पता किया लेकिन किसी ने उसके बारे में नहीं बताया, ऐसे में १६ फरवरी को दीपक के लापता होने की सूचना लैलूंगा थाना में गुम इंसान के रूप में दर्ज कराई गई। इस दौरान १७ फरवरी को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला के लेफरीपाड़ा थाना से लैलूंगा प्रभारी के पास फोन आया कि मासाबीरा डेम के पास एक २० से २५ साल के युवक का शव मिला है। जिससे लैलूंगा पुलिस ने उसका फोटो मंगाया तो वह दीपक पटेल के रूप में पहचान किया गया। ऐसे में घटना की सूचना पर परिजन मासाबीरा डेम पहुंचे और दीपक का शिनाख्त किया। जिसके बाद लेफरीपाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201, 120(बी) आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया था।
प्लांनिंग कर दिया घटना को अंजाम
इस संबंध में लैलूंगा पुलिस ने बताया कि मृतक के मोबाइल फोन व ई-मेल के जरिए पता किया गया तो पता चला कि उसका दोस्त राजेश भोय उर्फ पप्पू पिता इन्द्रजीत भोय (23) निवासी ग्राम नहरकेला थाना लैलूंगा तथा सुधीर कुमार मिंज पिता श्रीधर मिंज (22वर्ष) निवासी कोकियाखार चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर ने षडयंत्र कर मृतक दीपक को अपने साथ मासाबिरा डेम के पास लेकर हत्या किया है। ऐसे में लेफरीपाड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों को षडयंत्र कर युवक की हत्या करने के अपराध में एक मार्च को गिरफ्तार कर रिमांड है।
रुपए की लेन-देन की आ रही बात
इस संबंध में आरोपियों ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि मृतक दीपक पटेल अपने दोस्त सुधीर मिंज से 20,000 रूपये उधार लिया था। सुधीर मिंज 20 हजार रूपये उधार के बदले 30 हजार रूपये की मांग दीपक से कर रहा था। इस बात को लेकर दोनों में मन मुटाव था, इसी बीच सुधीर मिंज अपने साथी राजेश भोय को दीपक के पैसे नहीं लौटाने और टाल मटोल करना बताया जिस पर दोनों दीपक के हत्या की प्लानिंग बनाये और दोनों 15 फरवरी को शराब पीने के बहाने दीपक पटेल को गांव से अपने साथ ले गये और मासाबीरा बांध ले गए जहां सुधीर मिंज ने दीपक के सिर पर पीछे से लोहे के जैक रॉड से सिर पर प्रांणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दिया। दोनों आरोपियों के बयान पर लेफरीपाड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों के मोबाइल, घटना में प्रयुक्त रॉड, कपड़े व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किया है।
परिजन जांच के लिए लगाए थे गुहार
दीपक की हत्या होने के बाद उसके परिजनों ने धरमजयगढ़ एसडीओपी तथा एसपी अभिषेक मीणा से मामले की जांच करने के लिए गुहार लगाए थे, जिस पर एसपी के निर्देश पर उक्त हत्या की जांच में तेजी लाया गया, साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रूपेन्द्र नारायण साय, एसडीओपी धरमजयगढ़ ने ओडिशा पुलिस के साथ मिलकर शीघ्र अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *