सरकार आई तो पुनः शुरू होगा नटवर स्कूल – उमेश अग्रवाल

रायगढ । नटवर स्कूल सियासत की जगह नही बल्कि हर उस रायगढ़िया के स्वाभिमान की लड़ाई है जिसका नटवर हाई स्कूल से भावनात्मक नाता है । नटवर स्कूल के अस्तित्व को बचाने संघर्ष मोर्चा द्वारा शुरू किए गए अनिश्चित कालीन अनशन में पहुँचे जिला भाजपा अध्यक्ष ने वादा किया कि भाजपा की सत्ता आई तो शहर की धरोहर नटवर स्कूल को दोबारा शुरू किया जाएगा । उमेश अग्रवाल के इस दावे के बाद स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को नई ऊर्जा मिल गई । धरना स्थल पर पहुंचे जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि यह स्कूल शहर की धरोहर है । नटवर स्कूल में अध्ययनरत छात्र उच्च पदों पर पहुँचे । नटवर स्कूल में हिंदी मीडियम बन्द कर आत्मानंद किये जाने के पीछे काँग्रेस सरकार की नापाक मंशा उजागर करते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल इस कहा कि इस तरह चल रहे स्कूल को बन्द किया जाना तानाशाही मानसिकता को उजागर करता है । सरकार ढेरो स्कूल खोले लेकिन किसी धरोहर को नाम मिटाने का प्रयास अनुचित है । भाजपा की सरकार आने पर स्कूल में हिंदी मीडियम पुनः शुरू किया जाएगा ।