मिनी स्टेडियम में शहीद कर्नल स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

उन्नयन सेवा समिति ने पत्रकार, पार्षद टीम को चटाया धूल


रायगढ़। शहर के मिनी स्टेडियम मे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को नगर के ख्यातिलब्ध खिलाडियों व खेल प्रेमियों की मौजूदगी मे किया गया। शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता विकास केडिया और वरिष्ठ पत्रकार व जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा,हरेराम तिवारी,पार्षद राकेश ताल्लुकदार विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।
शुक्रवार को हुए उद्घाटन समारोह की शुरुआत शहीद विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर की गई।इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजयुमो नेता विकास केडिया ने सद्भावना मैच में शामिल दोनों टीमों को शुभकामना देते हुए परिचय प्राप्त कर टॉस किया। टॉस जीतकर उन्नयन सेवा समिति के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाकर निर्धारित 8 ओवर में पत्रकार पार्षद टीम के सामने 79 रन का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए पार्षद पत्रकार टीम 60 रन के स्कोर पर सिमट गई। जिसके पश्चात आयोजन समिति पंजीरी प्लांट युवा संघ द्वारा उन्नयन सेवा समिति को विजय स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद उठाया । समारोह के दौरान पंजीरी प्लांट युवा संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *