सामान्य सभा की बैठक में जिंदल के करारोपण को लेकर लिया गया निर्णय ऐतिहासिक

आज रायगढ़ की जीत हुई हैं – विकास केड़िया
रायगढ़ । इस विषय को लेकर जिले के तेज़तर्रार भाजपा नेता ने विकास केड़िया ने कहा कि निगम के जोन 5 के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक इकाई जेएसपीएल कम्पनी के करारोपण व जोन-वर्गीकरण मामलें में आज निगम की सामान्य सभा मे जिस तरह से भाजपा पार्षदों सीनू राव, महेश कंकरवाल व वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने तर्कपूर्ण व तथ्यपरक तरीके से इस विषय पर अपनी बातें रखी, उसके बाद सभागृह में मौजूद सभी काँग्रेसी पार्षदों ने भी इस विषय पर मेज़ बजाकर अपनी सहमति दर्ज कराई। भाजपा नेता विकास ने कहा कि वास्तव में यह दृश्य रायगढ़ निगम के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा जहाँ भाजपा काँग्रेस के सभी पार्षदों ने दलगत राजनीति से परें हटकर शहर विकास को सबसे ऊपर रखा।
बैठक समाप्त होने के पश्चात भाजपा नेता विकास केड़िया की अगुवाई में निगम के सभी काँग्रेस- भाजपा पार्षदों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाया गया और इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए सभी निगम पार्षदों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्य रूप जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार, पूर्व वरिष्ठ निगम पार्षद व भाजपा जूटमिल मंडल महामंत्री मुक्तिनाथ बबुआ, भाजयुमो नेता प्रवीण द्विवेदी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक खगेश देवांगन, विधिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश जाटवर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख, भाजयुमों जिला कार्यसमिति सदस्य व भाजयुमो नेता अभिलाष कछुवाहा व रितेश जैन मौजूद रहें।
वैसे यहाँ यह भी बताना लाज़िमी होगा कि इस शहर हित के बहुचर्चित विषय को लेकर दो पहले भाजपा नेता विकास केड़िया ने ही मोर्चा खोला था और महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए स्पष्ट कर दिया था कि जनभावनाओं व रायगढ़ हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले अन्यथा वे हाइकोर्ट जाने को बाध्य होंगे।