जिंदल करारोपण मामलें में सामान्य सभा की बैठक में रायगढ़ हित में निर्णय ले महापौर – विकास केड़िया

अन्यथा हाइकोर्ट जाने को बाध्य होंगे
रायगढ़ । आगामी 25 फरवरी को प्रस्तावित नगर निगम सामान्य सभा की बैठक में सम्मिलित विषय जेएसपीएल कम्पनी के जोन-वर्गीकरण और कर-निर्धारण के मामलें में भाजपा नेता विकास केड़िया द्वारा आज महापौर श्रीमती जानकी काटजू को ज्ञापन सौंपते हुए माँग की गई हैं कि रायगढ़ हित को विशेष ध्यान में रखते हुए ही जेएसपीएल कम्पनी के जोन-वर्गीकरण व करारोपण के मामलें पर जन-अपेक्षाओं के अनुरूप ही निर्णय लिया जाये ताकि रायगढ़ समृद्ध व सक्षम नगरनिगम के रूप में स्थापित हो सकें।
आगे सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा नेता विकास केड़िया ने ही इस बात का भी खास जिक्र किया कि वर्तमान में रायगढ़ नगर निगम का कुल स्थापन व्यय करीब 60 फीसदी मात्र हैं जिसकी वजह से रायगढ़ निगम अपने सेटअप अनुरूप शहर विकास करने और नए कर्मचारियों की नियुक्ति करने में असमर्थ हैं और अगर पूर्व में निर्धारित जोन-5 की कैटेगरी में ही जेएसपीएल कम्पनी को यथावत रखा जाता हैं जो कि विधिसम्मत और जन अपेक्षाओं के अनुकूल भी हैं तो रायगढ़ नगर निगम को प्रतिवर्ष 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कर राशि राजस्व के रूप में नगर निगम को प्राप्त होगा जिससे रायगढ़ नगर निगम अपने वांछित संरचनात्मक सेटअप के मुताबिक न सिर्फ शहर विकास कार्य को गति देने में सफल होगा बल्कि साथ ही सेटअप अनुरूप नए कर्मचारियों की भर्ती भी संभव हो पाएगी। जो कि रायगढ़ नगर निगम को भिलाई, कोरबा और राजधानी रायपुर की भांति समृद्ध व सक्षम बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा।
साथ ही भाजपा नेता ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर सामान्य सभा की बैठक में निर्णय रायगढ़ के हित व जन अपेक्षाओं के प्रतिकूल लिया गया तो वे उस निर्णय के खिलाफ हाइकोर्ट जानें को बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रुप से भाजपा वरिष्ठ पार्षद पंकज ककंरवाल, नगर निगम उप नेता प्रतिपक्ष शीनु राव, पार्षद नब्बू खान, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक खगेश देवांगन, भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, भाजयुमो रायगढ़ नगर उपाध्यक्ष अंकुर गोरख एवं अभिलाष कछवाहा, भाजयुमो रायगढ़ नगर प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीअंश ठाकरे, देवेन्द्र चक्रधारी, ठाकरे,सोनू जटवार विभास सारथी, सनी ताड़े, राहुल बजाज, मनीष जटवार, अभय सोना, साहिल, सहबन मंसूरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें |