काँग्रेसी पार्षदों के इस्तीफे को जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने बताया नौटंकी….

इस्तीफे एपिसोड को बताया गुटीय लड़ाई का नतीजा

रायगढ। कांग्रेसी पार्षदों के थोक में इस्तीफे को काँग्रेस की नौटंकी बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि यह इस्तीफा कांग्रेस की गुटीय लड़ाई का नतीजा है l आम जनता के हितों से मुँह मोड़ने वाली काँग्रेस का सदा विवादों से नाता रहा है l गरीबो के आशियाने टूटते रहे लेकिन काँग्रेसी पार्षदों ने इसके लिये कभी मुँह नही खोला और न ही इस्तीफा देने की जहमत उठाई l पार्षदों का यह इस्तीफा शहर सरकार की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है l भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि निगम में काँग्रेस की सरकार बनते ही अनेकों अवसर आये जब महापौर सभापति व एमआईसी सदस्यों के मध्य बंटवारे को लेकर न केवल तालमेल का अभाव नजर आया बल्कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आपसी सर फुटौवल की स्थिति निर्मित रही l कांग्रेसी पार्षदों के इस्तीफे को जनहित की बजाय स्वहित के लिए निरुपित करते हुए इस्तिफो को शहर में लिए काला अध्याय निरुपित किया l शहर की जनता निगम आयुक्त के ट्रान्सफ़र के लिए सभापति व महापौर में मध्य आपसी खींचतान व टकराहट की गवाह रही है l वही एमआईसी सदस्यों के इस्तीफे की घटना का स्मरण दिलाते हुए उमेश अग्रवाल ने शहर सरकार से सवाल पूछा है कि क्या जनता ने गुटीय लड़ाई देखने कें लिए काँग्रेस को वोट दिया है ? माह भर पहले निगम महिला पार्षद व महिला जिलाध्यक्ष के मध्य अश्लील गालियों का गवाह बना था l आम जनता के वादों को भूलकर आपसी लडाई में जुटे कांग्रेसी पार्षदों ने अपनी बातों को दबाव पूर्व मनवाने के लिए इस्तीफा देकर गलत परम्परा की शुरुआत की है इसका नुकसान होना तय है l यदि पार्षदों में हिम्मत है तो वे अपना इस्तीफा कभी वापस न ले l जनता ऐसे स्वार्थी पार्षदों से अपना पीछा छुड़वाना चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *