बीआर व टिटलागढ़ पैसेंजर 26 तक नहीं चलेंगी….झाराडीह-राबर्टसन के बीच चल रहा युद्धस्तर पर काम….
रायगढ़। झाराडीह-राबर्टशन सेक्शन में इन दिनों चौथी लाइन जोड़ने का काम चल रहा है, जिसके लिए लगातार यात्री गाडियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में २० से २६ फरवरी तक दो लोकल ट्रेनों का रद्द कर दिया गया है, हालांकि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनों को पैंसेंजर रूप में चलाने का निर्णय लिया या है, ताकि लोकल स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
गौरतलब हो कि ट्रेनों के परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए रेलवे द्वारा लगातार काम किया जा रहा है, ऐसे में इन दिनों अब चौथी लाईन काम चल रहा है, जिससे लगातार यात्री गाडियों का परिचालन रद्द हो रहा है। वहीं अधिकरियों ने बताया कि खरसिया-झाराडीह-राबर्टशन सेंक्शन में चौथी लाइन कनेक्टीवीटी का काम चल रहा है। जिसके लिए दो लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जिसमें २० से २६ फरवरी तक गाड़ी संख्या ०८७३८-०८७३७ रायगढ़ बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। वहीं २१ से २६ फरवरी तक गाड़ी संख्या ०८२६४/०८२६३ बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है। साथ ही लोकल स्टेशन के यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विभाग दो एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी, जिसमें २१ से २६ फरवरी तक गाड़ी संख्या १८४७८ योगनगरी-ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस चांपा से झारसुगुडा के बीच पैसेंजर रूप के रूप में चलेगी, वहीं २० से २६ फरवरी तक गाड़ी संख्या १३२८८ राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रायगढ़ से बिलासपुर के बीच पैसेंजर रूप में चलाई जा रही है, ताकि छोटे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़ा। साथ ही रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चौथी लाइन चालू हो जाएगा तो सभी ट्रेनें सुचारु रूप से चलेंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।