हंगामाखेज हो सकती है रायगढ़ निगम के सामान्य सभा की बहुप्रतीक्षित बैठक……आठ माह की लंबी अवधि बीत जाने के बाद होगा आयोजन…..संजय काम्पलेक्स व जिन्दल के प्रापर्टी टेक्स का उठेगा मुद्दा

रायगढ़। आठ माह बाद नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक होने जा रही है। इस सभा में जिंदल के प्रॉपर्टी टैक्स और संजय काम्प्लेक्स के मुद्दे पर बहस होने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल २५ फरवरी को होने वाले इस सभा के लिए जनप्रतिनिधि भी अपने लगाए गए मुद्दों पर बहस करने की तैयारी में लग गए हैं। नगर निगम में जुलाई २०२१ के बाद से सामान्य सभा की बैठक २५ मार्च को होने जा रही है। चूंकि इसके बाद बजट सत्र हो जाएगा इसलिए इस बैठक का लंबे समय से जनप्रतिनिधियों को इंतजार था। पिछले लंबे समय से बैठक न होने के कारण कई मुद्दों का पर निर्णय नहीं हो पा रहा था।
आयुक्त नगर निगम द्वारा बैठक की तिथी तय करने के बाद जनप्रतिनिधि अपने-अपने तैयारी में लग गए हैं। वैसे तो देखा जाए तो अब तक सूत्रों की माने तो ४० से अधिक सवाल सामान्य सभा के लिए लग चुका है लेकिन इसमें कुछ मुद्दा विशेष रहेगा। जिसमें हंगामा होने के आसार हैं। नगर निगम ने संजय काम्प्लेक्स के सरा निर्माण व अन्य निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया करने की तैयारी में है जबकि हाल में सर्वे नहीं हुआ है। निगम के पास सर्वे रिपोर्ट काफी पुरानी है।ऐसी स्थिति में कितने व्यापारी है कितना पसरा बनेगा इसका प्रारूप कैसे तय होगा। इसके अलावा जिंदल से ली जाने वाली प्रॉपर्टी टैक्स का मुद्दा भी शामिल रहेगा। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर तैयारी में है। करीब ३८ करोड़ रुपए के टैक्स में अब तक एक बार ही कुछ राशि जमा करने की बात कही जा रही है।
इन बिंदुओं पर भी होगी चर्चा- नए आॅडिटोरियम को किराए पर देने संबंधी प्रस्ताव के अलावा अमृत मिशन के कार्य और वार्डो में विकास कार्यो में देरी को लेकर भी कई सवाल लगे हैं। इन सवालों पर भी बहस होगी और बैठक में इसके निराकरण को लेकर चर्चा होगी।
8 माह बाद होने वाले निगम के सामान्य सभा की बठक हो सकती है हंगामेदार सामान्य सभा के लिए लगाए गए हैं ४० सवाल शिक्षित बेरोजगारों की समस्या का क्या २५ फरवरी को होने वाले सामान्य सभा की बैठक में ४० से अधिक सवाल लग हैं लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि ने जेल काम्प्लेक्स के जर्जर हालत व यहां दुकान लेकर फंसे शिक्षित बेरोजगारों की समस्या को लेकर सवाल नहीं लगाए हैं। जबकि देखा जाए तो उक्त काम्प्लेक्स कंडम घोषित करने की स्थिति में है।