दो लोगों ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायगढ़ । अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो लोगों ने खुदकुशी की नियत से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम किया है।
पहली घटना में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम झरन निवासी शनिदेव राठिया पिता शत्रुघन राठिया (१६वर्ष) अज्ञात कारण से शुक्रवार को रात करीब ११.५० बजे अपने घर में फांसी लगा लिया था, सुबह जब परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि शनिदेव राठिया किन कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी की है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार ग्राम बेसनाबहार निवासी हेमंत पैंकरा पिता स्व. तरज पैंकरा (१९ वर्ष) शुक्रवार को शाम करीब ७ बजे अपने घर के कमरे में अज्ञात कारण से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर लैलूंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर शनिवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। उक्त युवक किन कारणों से खुदकुशी किया है, इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।