बिहार में बंपर जीत पर जिला भाजपा में उमड़ा उत्साह,शहर में निकाली विजय रैली
■ मिठाइयाँ बाँटी गईं,पटाखों की गूंज से गूंजा रायगढ़
रायगढ़ । बिहार चुनाव में एन डी ए की ऐतिहासिक एवं बंपर जीत पर जिला भाजपा रायगढ़ में अपार उत्साह देखने को मिला । विजय के इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में विशाल रैली निकालकर जनादेश का स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी ज़ाहिर की ।
रैली गांधी प्रतिमा चौक से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, रामनिवास टाकीज चौक सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं के जयघोष, पटाखों की गूंज और उत्सवी माहौल ने रायगढ़ शहर को भाजपा के रंग में रंग दिया।
जिला भाजपा पदाधिकारियों ने इस जनादेश को विकास, सुशासन और स्थिरता पर जनता के विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की निरंतर मेहनत और संगठन की मजबूती का यह प्रत्यक्ष परिणाम है। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया।



जिला भाजपा ने कहा कि यह जीत देशभर में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल और अधिक मजबूत करेगी।
विजय रैली में महापौर जीवर्धन चौहान,गुरुपाल भल्ला,महामंत्री विकास केड़िया,श्रीकांत सोमावार, अशोक अग्रवाल,सनथ नायक,पावन अग्रवाल,पवन शर्मा,सभापति डिग्रिलाल साहू,संजय अग्रवाल,शैलेश माली,सुषमा खलखो,नेहा देवांगन,शोभा शर्मा,मंजुलता,लक्ष्मी वैष्णव,संतोष साहू,अंशु टुटेजा,पशांत सिंह,हरि सराफ,अभय अग्रवाल,साहिल,प्रवीण द्विवेदी,नरेंद्र ठेठवार,सुमित शर्मा,निकुंज,मधुलता पटेल,सूरज शर्मा,लक्की देवांगन,जुगनू,कल्पेश पटेल,मनीष गांधी,शीला तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








