एनआरवीएस उद्योग के फर्नेस में जबरदस्त विस्फोट : तीन श्रमिक झुलसे


■ प्लांटों में हो रहे लगातार हादसों में अब तक अस्सी से ज्यादा मजदूरों की हो चुकी अकाल मौत

■ सुरक्षा मानकों को लागू करने के प्रति मिल प्रबंधन पूरी तरह उदासीन

रायगढ़ । आज सुबह जिले के बड़े औद्योगिक ग्रुप एन आर इंडस्ट्रीज के पूंजीपथरा स्थित एनआरवीएस प्लांट में हुए जबरदस्त धमाके में तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जाती है । घायलों को जिंदल फोर्टीज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । हादसे के समय फार्नेस में लोहा गलाने का काम किया जा रहा था तभी उसमें जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसकी आवाज दूर तक सुनी गई और आसमान में दूर तक धुएं का गुब्बार देखा गया । इसके पहले भी एन आर प्लांट में लोहा गलाने के दौरान गर्म लोहा गिरने से दो मजदूर घायल हुए थे जिसमें से एक की इलाज के दौरान रायपुर में मौत हो गई थी । आज हुए हादसे की पूंजीपथरा पुलिस जांच कर रही है । एक हफ्ते में यह तीसरा मामला है जिसमें प्लांट में काम करने वाले मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं । इसके पहले इंड एनर्जी में एक मजदूर 150 फिट की ऊंचाई से गिरा था । पिछले चार साल में 80 से ज्यादा मजदूरों की मौत प्लांट में होने वाले हादसों में हुई है और हर बार जांच एजेंसियों ने मौत का कारण प्लांटों में सुरक्षा साधनों में कमी को बताया फिर भी हादसों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को आज तक कोई सजा नहीं हुई जिसके कारण प्लांटों में मजदूरों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और यह एक स्थाई गंभीर समस्या बन गई है जिसको लेकर औद्योगिक सेफ्टी विभाग ने भी कभी कोई कदम नहीं उठाए । प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि रायगढ़ जिले में लगातार हादसों में प्लांट के मजदूरों की मौत हो रही है । आज एनआरवीएस प्लांट में हुए हादसे का कारण भी सुरक्षा मानकों की कमी को बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के तराईमाल में एनआरवीएस प्लांट में हर रोज की तरह आज भी प्लांट में काम चल रहा था । सुबह 7 बजे फर्नेस में अचानक जोरदार धमाका हुआ । ब्लास्ट की वजह से फर्नेस के करीब काम कर रहे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए ।  तीनों गंभीर रूप से झुलस गये जिससे प्लांट में अफरा तफरी एवं हड़कंप मच गया ओर तत्काल मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई । घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिंदल फोर्टीज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । घायल मजदूरों में आजमगढ़ के रहने वाले 40 वर्षीय राम नारायण यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है । अन्य दो घायलों का इलाज रायगढ़ के अस्पताल में चल रहा है । ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा टी आई राकेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *