रुसेन कुमार बने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष

अनुसूचित जाति (SC) प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभालेंगे

रायगढ़ । आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ में संगठन को और मज़बूत करने की रणनीति के तहत नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की है। राज्य में दलित और पिछड़े वर्गों को साधने के लिए रुसेन कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है साथ ही वे अनुसूचित जाति (SC) प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी का उत्तरदायित्व संभालेंगे।

दलित एवं पिछड़े वर्गों पर ध्यान

रुसेन कुमार की प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति को दलित और पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। लंबे समय से सामाजिक कार्यों और हाशिए पर खड़े समुदायों की आवाज बुलंद करने के लिए सक्रिय रहे रुसेन कुमार अब पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग का भी नेतृत्व करेंगे। रुसेन कुमार सघन रूप से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीटों पर कार्य करेंगे और पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे।

रुसेन कुमार सामाजिक न्याय, समानता और सामुदायिक विकास के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से पार्टी को अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में संगठनात्मक नेटवर्क मजबूत करने और नए जोश के साथ समाज के बीच काम करने की उम्मीद है।

रुसेन कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी पद की जिम्मेदारी को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। रुसेन कुमार ने कहा – पार्टी ने जो विश्वास और भरोसा मुझ पर व्यक्त किया है, उसके लिए मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीयगोपाल साहू, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी माननीय डॉ. संदीप पाठक, तथा छत्तीसगढ़ राज्य सह प्रभारी माननीय मुकेश अहलावत का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा – यह जिम्मेदारी मेरे लिए केवल एक पद नहीं है, बल्कि दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को सशक्त बनाने का एक अभूतपूर्व अवसर है। मैं पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन को मज़बूत करने और समाज के हाशिए पर खड़े वर्गों के हक़ एवं अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करूँगा।

कुल 23 नेताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों और प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई नियुक्ति द्वारा एक मज़बूत टीम का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेशभर में पार्टी के जनाधार का विस्तार करना और संगठनात्मक गतिविधियों को सुव्यवस्थित करना है। नई नियुक्तियाँ इस बात को रेखांकित करती हैं कि आप छत्तीसगढ़ में अपने जनाधार को बढ़ाने, ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और राज्य में अपनी राजनीतिक उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए गंभीर है।

पार्टी का विस्तार एवं नेतृत्व मजबूती

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि पदाधिकारियों को नए उत्तरदायित्व एवं नए पदाधिकारियों को शामिल करने हमने टीम अनुभव और जमीनी नेतृत्व को मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा, “यह टीम छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की उपस्थिति को और सशक्त करेगी तथा पंचायत से लेकर युवाओं और समुदाय कल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर काम करेगी।”

उल्लेखनीय है कि डॉ संदीप पाठक – राज्य सभा सांसद, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी हैं और मुकेश अहलावत – दिल्ली विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष एवं दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ राज्य सह प्रभारी हैं। वे राज्य में संगठन की मजबूती और विस्तार से लिए लगातार दौरे कर रहे हैं।

प्रमुख नियुक्तियाँ
• रुसेन कुमार मिरी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है और साथ ही उन्हें पार्टी के अनुसूचित जाति (SC) मामलों का उत्तरदायित्व देकर प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।
• जसबीर सिंह, खड़क राज सिंह, भानु प्रकाश चंद्र और मेहर सिंह वट्टी को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
• अभिषेक मिश्रा (जांजगीर चाम्पा) को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर कोरबा-रायगढ़ ज़ोन की जिम्मेदारी दी गई है।
• सुखवंती सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर राज्य पंचायत का प्रभार सौंपा गया है।

संगठन सुदृढ़ करने पर जोर

पार्टी ने उत्तम जायसवाल और देवलाल नरेटी को प्रदेश महासचिव (संगठन) नियुक्त किया है। वहीं अरूण नायर को प्रदेश संगठन मंत्री बनाया गया है और उन्हें बिलासपुर-जांजगीर-चांपा ज़ोन की जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य स्तर पर संतोष कुशवाहा, देवेंद्र सिंह भाटिया और विजय वर्मा प्रदेश सचिव बनकर सचिवालय का कार्य संभालेंगे।

साथ ही साथ, राज्य संयुक्त सचिव के रूप में सात नेताओं की नियुक्ति की गई है, जो पार्टी के जनसंपर्क और संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएँगे। नवनियुक्त संयुक्त सचिवों में सुरेन्द्र बिसेन, संजय सिंह, दीपक आर्डे, प्रतिमा सिन्हा, पवन सक्सेना, मनेंद्र बिसेन और अरविन्द राजपूत शामिल हैं। इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में संगठनात्मक जिम्मेदारियाँ दी गई हैं, जिनमें कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना, स्थानीय मुद्दों का समाधान करना और पार्टी नेतृत्व की रणनीतियों को लागू करना शामिल है।

युवा और आरटीआई प्रकोष्ठ बना

पार्टी ने युवाओं तक अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए इमरान खान को प्रदेश अध्यक्ष (युवा विंग) नियुक्त किया है। वहीं रघु राज ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष (RTI विंग) बनाया गया है। इसके अलावा संजय गुप्ता को प्रदेश सचिव (RTI विंग) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार,

वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ युवाओं और ऊर्जावान प्रतिनिधियों को भी महत्वपूर्ण पदों पर शामिल कर पार्टी ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह आने वाली राजनीतिक चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है और साथ ही दीर्घकालिक संगठनात्मक स्थिरता सुनिश्चित करना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *