सशिमं लोचन नगर में आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के अवसर पर विज्ञान मेला का आयोजन


रायगढ़ । भारत के प्रथम रसायन शास्त्री एवं हिंदू रसायन शास्त्र के रचयिता आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचन नगर रायगढ़ में विज्ञान मेला आयोजित हुआ। जिसमें अनेक विधा में विज्ञान मॉडल, चार्ट, रंगोली एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित हुए। यह कार्यक्रम विद्यालय के सभा कक्ष में आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि श्री डी.पटनायक (उपाध्यक्ष सशिमं समिति रायगढ़ एवं सशिमं लोचन नगर प्रभारी) जी रहे साथ में विद्यालय के प्राचार्य कुबेर लाल माली एवं वरिष्ठ आचार्य अंजनी श्रीवास्तव जी भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन संघमित्र मिश्रा ने किया तथा छायांकन प्रियंका रेड्डी,विकास सोनी एवं विमला साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम विद्यालय के सभा कक्ष में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ।
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती माता , ओम भारत माता एवं भारतीय रसायन शास्त्री प्रफुल्ल चंद्र राय जी के छायाचित्रों पर पुष्पमाला और पुष्प से पूजन करते हुए दीप मंत्र के साथ दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद वाद्य यंत्र के साथ मां सरस्वती की वंदना की गई।फिर अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं रोली से तिलक करते हुए किया गया। इसके बाद भैया बहिनों द्वारा बनाया गया विज्ञान संबंधी मॉडल प्रस्तुत किए गए एवं कार्य विधि समझते हुए उपयोगिता बताई गई।फिर मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री डी. पटनायक जी ने आज के कार्यक्रम की उपयोगिता एवं भारतीय रासायनज्ञ प्रफुल्ला चंद्र राय के जीवन पहलुओं एवं उनके द्वारा किए गए शोध कार्यों पर प्रकाश डाला।इसके बाद आचार्य अंजनी श्रीवास्तव ने प्रफुल्ल चंद्र राय के विषय में बताते हुए,भारतीय रसायन क्षितिज पर उनके अमूल्य योगदान का गुणगान किया और उनकी अद्भुत क्षमता एवं विलक्षण प्रतिभा पर प्रकाश डाला। इसके बाद श्रीकुबेर लाल माली ने भी आज के परिपेक्ष्य में विज्ञान की उपयोगिता और उनके अनुप्रयोग का महत्व स्पष्ट करते हुए आभार व्यापित किया। इसके बाद भैया बहिनों द्वारा बनाए गए चार्टों का प्रदर्शन किया गया जो बहुत ही आकर्षक रंगों से बना था। इसी तरह विद्यालय के मंच में विज्ञान से संबंधित चित्रों की रंगोली सुंदर और आकर्षक रंगों द्वारा बनाई गई तथा उनके बारे में विस्तार से बताया गया तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में ‘ एक पेड़ मां के नाम ‘ के अंतर्गत विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। इस विज्ञान मेले में लगभग आकर्षक 35 मॉडल,20 चार्ट और सुंदर आकर्षक 10 रंगोली बनाई गई साथ ही साथ 20 पौधों का रोपण किया गया तथा उनकी देखरेख करने का वचन भैया बहिनों द्वारा लिया गया।फिर कल्याण मंत्र द्वारा विज्ञान में लिखा समापन हुआ।
इस विज्ञान मेले के कार्यक्रम को सफल एवं रोचक बनाने में विद्यालय के आचार्य परिवार छात्र परिषद के सदस्यों एवं अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार- प्रसार विभाग के प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *