अधेड़ की लाश मिली पुछियापाली के जंगल में…..घर से निकला था बकरी चराने के लिए…..
रायगढ़ । घर से बकरी चराने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामले की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुछियापाली निवासी नारायण सिंह चौहान पिता स्व. जुगीतराम चौहान (५९ वर्ष) १५ फरवरी को बकरी चराने के लिए जंगल गया हुआ था, इस दौरान शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, ऐसे में इसकी सूचना जोबी चौकी को दी गई, जिस पर मंगलवार को ग्रामीणों के साथ वन विभाग के टीम द्वारा जंगल में खोजबीन किया गया, इस दौरान पुछियापाली के बीच जंगल में नारायण सिंह चौहान का मृत हालत में पाया गया, जिस पर मामले की जानकारी जोबी चौकी प्रभारी को दी गई, जिससे चौकी प्रभारी और वन विभाग के एसडीओ, रेंजर सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए खरसिया अस्पताल भेजा गया। इस दौरान अधिकारियों ने जांच किया तो पता चला कि उक्त वृद्ध की भालू के हमले से मौत हुई है। ऐसे में वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में परिजनों को २५ हजार रुपए दिया गया है।