प्रतिभा सम्मान योजना में ओ.पी.जिंदल रायगढ़ ने मारी बाज़ी : प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

रायगढ़ । रायपुर के पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम मे ओ.पी.जिंदल विद्यालय रायगढ़ के 18 विद्यार्थियों को 12 जुलाई शनिवार के दिन प्रतिभा सम्मान योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा पुरस्कृत किया गया ! इस योजना के तहत तीन कैटेगरी मे प्रतियोगिता आयोजित की गई थी,जिसमे पूरे प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था !
ज्ञातव्य हो कि इस पूरी प्रतियोगिता में रायगढ़ शहर ने और ओ.पी.जिंदल के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश में अपना वर्चस्व और दबदबा कायम रखा, जिससे ओ.पी.जिंदल विद्यालय के प्राचार्य  आर.के.त्रिवेदी और रायगढ़ के शिक्षा अधिकारी डॉ.के. व्ही.राव को खास तौर पर सम्मानित किया गया था। दूसरे स्थान पर रायपुर का नाम था!
विद्यालय के छात्रों मे रुद्रंश सिंघल(कक्षा 5वीं),निशांत शर्मा(कक्षा 5वीं),हर्ष कुमार(कक्षा 5वीं),आयन गुप्ता(कक्षा 5वीं),अनुराज दत्त शर्मा(कक्षा 7वीं),भव्या यादव (कक्षा 9वीं),राजवीर चोपड़ा(कक्षा 5वीं),आदया पटनायक(कक्षा 7वीं),कृष्ण बसंतानी(कक्षा 5वीं),सार्थक श्रीवास्तव(कक्षा 5वीं),गीतेश् पटेल(कक्षा 12वीं),अमन दास(कक्षा 11वीं),स्नेहा गुप्ता (कक्षा 12वीं),निधि जैन(कक्षा 12वीं),आदर्श ढाल(कक्षा 10वीं),तोशी पटेल(कक्षा 8वीं),अथर्व अग्रवाल(कक्षा 5वीं) शामिल हैं ।
राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ  बृजमोहन अग्रवाल (सांसद), धरमलाल कौशिक  ( विधायक,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)  एस.के.मिश्रा:(निदेशक पी.एस.वाई),शिक्षा अधिकारी रायपुर एवं अन्य गण्यमान लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विभिन्न विधाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया था। मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित प्राचार्य,शिक्षकों, विद्यार्थियों और संस्थाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र सेवा का मार्ग है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, और यही किसी भी राष्ट्र की प्रगति की नींव होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का मूल आधार शिक्षा ही है।
ओ.पी.जिंदल विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शिल्पा दीक्षित एवं प्रशांत मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार प्राप्त किया !
विद्यालय के प्राचार्य  आर.के.त्रिवेदी ने पुरस्कृत सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आगामी प्रतियोगिता में हमारे छात्र और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले,राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *