सर्व समाज से जुड़े पदाधिकारियों को ओपी ने बताया “क्यों पसंद आए जीवर्धन…?”

वोटो की राजनीति के लिए नहीं बल्कि आम आदमी के जीवन में बदलाव के लिए राजनीति में आया – ओ पी चौधरी

बुद्धिजीवियों के सम्मलेन में सर्व समाज के प्रतिनिधि ओपी को मंत्र मुग्ध होकर सुनते रहे

डबल इंजन सरकार से मिली विकास कार्यों को गति

रायगढ़ । वोटो की राजनीति के लिए राजनीति में नहीं आया बल्कि विकास की राजनीति के जरिए लोगों के जीवन में बदलाव के लिए मैने कलेक्टर का पद छोड़ा है। एक साल पहले हुए विधान सभा चुनाव के दौरान आप सभी से जिताने की अपील करने आया था । कलेक्टर मै अपनी मेहनत से बना लेकिन वित्त मंत्री मुझे रायगढ़ वासियों ने बनाया है आपका यह कर्ज मुझ पर उधार है जिसे जीवन पर्यंत नहीं चुका पाऊंगा। आगे निगम चुनाव है और भाजपा के महापौर प्रत्याशी के लिए बहुत से योग्य प्रत्याशी होने के बाद जीवर्धन भाजपा की पसंद और मेरी पसन्द कैसे बने इसका खुलासा करते हुए विधायक रायगढ़ ओपी ने कहा 29 सालो तक राजनीति करने के बाद भी चाय बेचना शायद इससे बड़ी ईमानदारी की मिशाल कोई दूसरा नहीं हो सकता। राजनीति की आड़ में लोग कहां से कहां पहुंच जाते है लेकिन जीवर्धन राजनीति के साथ साथ चाय बेचने का काम ईमानदारी से करता रहा। विकास के साथ साथ ईमानदार प्रयास की जरूरत है तभी हम बेहतर रायगढ़ की कल्पना को साकार कर सकते है। 48 वार्डो में 2 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए शेष 46 पार्षद प्रत्याशियों सहित महापौर जीवर्धन चौहान के लिए ओपी ने बुद्धिजीवियों से वोट और सपोर्ट के लिए साथ मांगा। अपनी बात रखने के पहले ओपी ने विलंब से आने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा आज हम सभी रायगढ़ के विकास पर चर्चा के लिए एकत्र हुए । विधान सभा में आप सभी से मिला आशीर्वाद प्रदेश के लिए ऐतिहासिक राजनैतिक घटना थी क्योंकि आज तक इस विधान सभा में कोई भी नेता इतने वोटो से नहीं जीत पाया। निःसंदेह बड़ी उम्मीद की वजह से ही मुझे बड़ी जीत भी मिली। एक सरकार जब पटरी से उतरती है और दूसरी सरकार पटरी पर चढ़ती है तो विकास की रफ्तार में समय लगता ही है। सरकार बनने के बाद बहुत सी चुनौतियों का सामना बड़ी हिम्मत से किया।सरकार में आने के पहले की गई मोदी की गारंटी को हमने पहले एक साल में ही पूरा किया जिसमें धान खरीदी, महतारी वंदन योजना,गरीबों का आवास,रामलाला दर्शन,
जैसी बड़ी गारंटी समय से पहले पूरा कर हमने विपक्ष को उंगली उठाने का अवसर ही नहीं दिया। मोदी की सभी गारंटीयो को हमने वित्तीय कुशलता के साथ पूरा किया । सत्ता में बने रहने के लिए हमने हर गारंटी को हंसते हुए पूरा किया। इन सभी गारंटी को पूरा करने के बाद भी हमारा प्रयास यही रहा कि विकास का पहिया तेज गति से घूमता रहे। विष्णु देव साय सरकार का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय है। सरकार में बतौर वित्त मंत्री अपनी बड़ी जिम्मेदारियों को भी साझा किया। छत्तीसगढ़ के समग्र विकास लिए पेश किए गए प्रथम बजट का जिक्र करते हुए कहा सन 2047 मोदी जी का अमृत काल होगा और देश आजादी का सौ वर्ष मना रहा होगा मोदी जी के इस विजन में छत्तीसगढ़ की सराहनीय भूमिका की तैयारी हमने अभी से शुरू कर दी। आगामी ढाई दशकों में हम प्रदेश को कैसे विकसित बनायेंगे यह सोच विष्णु देव साय सरकार ने रखी। देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ने की सलाह देते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा आजादी के बाद से हमारी इकोनॉमी 3.7 ट्रिलियन डॉलर है सन 2047 में हमारी इकोनॉमी 55 ट्रिलियन डॉलर की होगी। इतनी बड़ी इकानॉमी के लिए किस तरह का परिवर्तन होगा उसके अनुरूप हमें आज पॉलिसी बनने की जरूरत है। उद्योगिक जिला बनने के बाद रायगढ़ में क्या अंतर आया यह समझने की जरूरत है। औद्योगिक विकास तो तेजी से हुआ लेकिन उसके मुकाबले इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित नहीं हो पाया। सड़के, पुल, पुलिया, पर्यावरण,यातायात, स्वास्थ्य सुविधाएं,शिक्षा सुविधाएं बाजार आज भी पुराने ढर्रे पर है। इन सभी को विकसित करने के लिए राजनैतिक प्रयास शून्य रहे। आने वाले दिनों के लिए रायगढ़ को तैयार करने की सामूहिक जिम्मेदारी हम सभी पर हैं। उद्योपतियों को भी सरकार से यह उम्मीद रहती है कि सरकार ऐसी औद्योगिक नीति लाए जिससे उद्योगिक विकास हो हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है आने वाले दिनों में हम
इंस्ट्रियल छूट को दस गुना तक ले जायेगे ताकि इकोनॉमिक ग्रोथ हो सके। आने वाले चार सालों में हर छत्तीश गड़िया एक बदलाव महसूस करेगा। बस्तर से नक्सल वाद को खत्म कर इसे पर्यटन के रूप में विकसित करने की तैयारी है। माननीय अमित शाह जी ने 2026 मार्च तक प्रदेश को
नक्सल वाद एवं माओवाद से मुक्त करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए यह सबसे अहम मोड होगा। एक दिन पूर्व ही धान बोनस हेतु 25 लाख किसानों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जाने की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा एक साल में किसानों को 49 हजार करोड़ का सीधा भुगतान कर हमने किसान भाइयों को समृद्ध शाली बनाया है।
भूमिहीनो के लिए एक साल में दस हजार रुपए देकर गरीब कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाकर विष्णु साय सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि गरीबों के कल्याण के साथ साथ तेजी से आर्थिक विकास हो सके।आर्थिक विकास से ही गरीबों के लिए बनाई योजनाएं रुकेगी ये सरकार आगे स्थाई रूप से काम करेंगी। उद्योगों को विकास कार्यों से जोड़े जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा
रायगढ़ में 35 करोड़ की नालन्दा परिसर लाइब्रेरी के लिए एनटीपीसी उपक्रम के सीएसआर से सहयोग लिया।प्रदेश भर में 22 नालंदा लाइब्रेरी बनाई जा रही है ।सबसे बड़ी लाइब्रेरी रायगढ़ में बन रही लेकिन एक रुपए भी राज्य सरकार के खजाने का खर्च नहीं हुआ है। सरकार की साफ नियत का प्रमाण है तभी उद्योगों के सहयोग से यह लाइबेरी बन रही।शहर के हार्ट सेंटर इतवारी बाजार में बन रहे ऑक्सी जोन के संबंध में कहा स्वास्थ्य के नजरिए से यह प्रोजेक्ट लाभकारी है । ऑक्सी जोन के साथ साथ इतवारी बाजार भी वही रहेगा।पटेल पाली सब्जी मंडी को आदर्श मंडी बनाए जाने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी। शहर के तालाबों के संरक्षण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के संबंध में बताया कि काम छोटा हो या बड़ा यदि जनता के हित में है तो वह हमारी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। इसके अलावा किए गए विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा आपका एक एक वोट मुझे हर पल कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। जीत के बाद लोकसभा चुनाव वर्षा काल और आस पास ओडिसा झारखंड में चुनावी व्यवस्तता के बाद कार्य करने के लिए तीन माह का समय मिला। रायगढ़ वासियों को जो काम दिख रहा है वो केवल तीन माह में किया गया 10% कार्य है चार सालों में 90% विकास कार्य शेष है। मौजूदा भयावह स्थिति को बड़ी विडंबना बताते हुए ओपी ने कहा एक पुलिया के टूटने से पूरा सिस्टम ध्वस्त हो जाता है। आने वाले दिनों में औद्योगिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए विकास की योजना बनाई जा रही है ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी प्रकार की तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े।संजय कॉम्प्लेक्स सहित मल्टी लेवल पार्किंग की योजना पर चल रहे अभी से विकास कार्यों को लेकर विचार साझा किए।
ओपी का साथ और जनता के विश्वास से होगा रायगढ़ का विकास:- जीवर्धन चौहान

बुद्धिजीवियों के सम्मलेन में सर्व समाज के पदाधिकारियों के सामने महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कहा नहर निगम में ओपी चौधरी जी का साथ और जनता के विश्वास से रायगढ़ में विकास की बुनियाद सदा के लिए मजबूत हो जाएगी। जीवर्धन ने सर्व समाज के पदाधिकारियों से सहयोग आशीर्वाद मांगते हुए कहा मै हर रायगढ़िया की आवाज बनूंगा।

वोटो की राजनीति करने या चुनाव जीतने राजनीति में नहीं आया
मेरा एक ही मंत्र विकास का मंत्र यह नारा लगाते हुए ओपी ने कहा राजनीति में चुनाव जीतने नहीं आया बल्कि हर उस छत्तीसगढ़िया के जीवन में बदलाव लाने बड़े उद्देश्य से आया हूं। जनता की उम्मीदों को पूरा करने राजनीति में आया हूं। जनता की यह बताऊंगा कि कैसे राजनीति जीवन में बदलाव ला सकती है।

रिंग रोड और धर्मजयगढ़ तक फोर लेन मांग नहीं जरूरत है
रिंग रोड और धर्मजयगढ़ तक फोर लेन सड़क रायगढ़ वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग होगी लेकिन यह मेरे नजर में यह मांग बल्कि आवश्यकता है। इस मार्ग को नेशनल हाईवे में शामिल कराने के लिए सड़क परिवहन मंत्री गडकरी जी एवं पीएमओ तक गया ताकि इसके बजट का बोझ राज्य सरकार पर ना पड़े। यदि केंद्र से मदद नहीं मिलेगी तो राज्य सरकार के बजट से यह सड़क अवश्य बनेगी।

सर्व समाज से जुड़े लोगों का दिया आत्मीय से जवाब

आयोजन के बाद विधायक ओपी ने मौजूद लोगों की राजनीति के प्रति उत्सकुता से जुड़े सवालों का आत्मीयता से जवाब दिया। साथ ही पर्यावरण अन्य मसलों पर भी उन्होंने आम जनता को जवाब दिया। महिलाओं ने भी विधायक ओपी से पर्यावरण से जुड़ी अपनी समस्याएं बताई ।ओपी ने सभी को संतुष्ट किया।

सम्मेलन में सर्व समाज की रही मौजूदगी


अग्रसेन समाज,युवक संघ,अग्रवाल मित्र सभा, अघरिया समाज,साहू समाज, मरार समाज,महाराष्ट्र मंडल,यादव समाज,सिंधी समाज,व्यापारी संघ,चैंबर ऑफ कॉमर्स,संजय कॉम्प्लेक्स सब्जी मंडी संघ,योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, रोल बॉल एसोसिएशन,विप्र फाउंडेशन,ट्रेलर गाड़ी मालिक संघ, चंद्रा समाज ,विश्वकर्मा कल्याण समिति,नामदेव समाज, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला,अंतरंग,कबड्डी संघ,रायगढ़ दृष्टि,मारवाड़ी ब्राह्मण समाज,मारवाड़ी महिला ब्राह्मण समाज,स्टेशन चौक समिति,दिव्यशक्ति सेवा संगठन, चक्रधर नगर सिंधी समाज,क्षत्रिय राजपूत समाज,फुटबॉल संघ,नीम की छांव, विप्र समाज महिला मंडल,प्रगतिशील सतनामी संघ,सर्व नाई समाज,कुम्हार समाज,चौहान समाज, मेढ़ क्षत्रिय समाज,ऑटो संघ,पेंशनर संघ,होटल एसोसिएशन,से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *