छंटेगा अंधियारा, फैलेगा उजियारा…जनसंपर्क के दौरान जीवर्धन चौहान का आम-जनता से ‘ कमल ‘ खिलाने का आव्हान
■ *मतदाताओं से कहा – भ्रष्टाचारी कांग्रेसी नही कर सकते समस्याओं का समाधान…*
■ *शहर के हृदय-स्थल व पुरानी बस्ती में किया धुंआधार जनसंपर्क…*
रायगढ़ । महापौर भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन ने जन संपर्क के दौरान कहा कमल खिलते ही अंधेरा छटेगा विकास का उजियारा फैलेगा । 29 सालो तक भाजपा की सेवा करते हुए ईमानदारी का जीवन जीते हुए जीवर्धन ने चाय बेची । जीवर्धन ने कहा निगम में मौजूद भ्रष्ट व्यवस्था को खत्म करने का सही समय आ गया है कांग्रेस की उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती । कांग्रेस सत्ता मिलते ही लूट खसोट में लग जाती है। माननीय ओपी चौधरी द्वारा एक साल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी। पांच सालो का हिसाब देने से कांग्रेस कतरा रही है जबकि भाजपा हर वार्ड में कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दे रही है। विकास की राजनीति पर चर्चा की बजाय कांग्रेस अर्नगल आरोपों की नकारात्मक राजनीति करती है यही वजह है कि पांच सालो तक विकास नहीं हों पाया। वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रत्याशीनरेंद्र ठेठवार वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रत्याशी सूरज शर्मा के साथ भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने आज केवड़ा बड़ी दुर्गा मंदिर से बस स्टैंड, शिवा नगर,सेठिया घर, केवटा पारा, नाई पारा, बनिया पारा, पटवा गली, लाल टंकी, मुरारी होटल, गांजा चौक, सोनार पारा, मिश्रा गली, अभय गुप्ता घर, रामगुड़ी पारा, राम मंदिर, होते हुए चांदनी चौक तक घर घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।इस दौरान
नरेश गोरख,प्रदीप श्रृंगी,मनीष गांधी,शशिभूषण चौहान,अभिलाष कछुवाहा, सुजीत लहरें,नीतीश चौहथा,प्रवीण द्विवेदी,गुरुचरण भट्ट,रमेश चौहान,गगन कटोरे,राजेश जाटवर,महेंद्र यादव, सूरज जायसवाल,शेरू खान,शक्ति चौहान,साहिल मनिहार,चीकू केशरवानी,आशुतोष अग्रवाल,अभय गुप्ता विनय शर्मा,पंकज सेठिया,आकाश शर्मा,नियाज़ खान,हैदर अली,लोमेश पटेल,सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके बाद वार्ड नंबर 4 के प्रत्याशी मनोहर कौशिक के साथ कालिन्दी कुंज,कृष्णा विहार,पार्क एवेन्यू,फ़्रेंड्स कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान विकास केडिया, विनोद बटीमार, अनुप अबोरवेल , अजय अग्रवाल, सतीश शर्मा, विजय अग्रवाल, संतोष नायर, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, रामेश्वर अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रकाश चंद मुदला, बंटी डालमिया, संजय अग्रवाल, राजेश बोरवेल की मौजूदगी रही।
संजय मार्केट में सब्जी बेचने वालों से भी आत्मीय मुलाकात करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।




