उमेश पटेल का रायगढ़ में व्यापक जनसंपर्क, कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में मांगा आशीर्वाद
रायगढ़ । खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने रायगढ़ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल रोड शो व जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पटाखों की गूंज, गगनभेदी नारों एवं पुष्पवर्षा के बीच उमेश पटेल का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ से पूरा शहर कांग्रेसमय हो गया। वार्डों में जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह उमेश पटेल का भव्य स्वागत किया गया, कहीं आरती उतारी गई तो कहीं पुष्पवर्षा कर जनता ने अपने प्रिय नेता के प्रति समर्थन प्रकट किया।
विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा कर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू एवं 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से आशीर्वाद और वोट की अपील की। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की जीत से ही रायगढ़ का सर्वांगीण विकास संभव होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के नेतृत्व में शहर को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। अपने संबोधन में उमेश पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही है, जिससे प्रदेश को ‘अपराधगढ़’ की संज्ञा मिल गई है। साथ ही, उन्होंने हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशियों को धनबल एवं दबाव के माध्यम से चुनावी मैदान से हटाने की घटनाओं को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने वोट से ऐसी अराजक ताकतों को जवाब दें और कांग्रेस को मजबूत करें।”




बता दें कि उमेश पटेल का काफिला निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए वार्ड नंबर 39, 40, 1, 2, 29, 31, 32, 35, 36 सहित कई क्षेत्रों में पहुंचा। नुक्कड़ सभाओं में स्थानीय नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस नेताओं ने एकजुट होकर महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की।
कांग्रेस नेताओं की अहम भागीदारी
इस जनसंपर्क अभियान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, राकेश पांडेय, अरुण गुप्ता, विभाष सिंह, हरमीत घई, किरण पंडा, विनोद कपूर, रवि पांडेय, उपेंद्र सिंह, संदीप अग्रवाल, राजू चौहान, मुरारी भट्ट, रमेश द्वितीया, नरेश जायसवाल, प्रमोद देवांगन, सोनू चौहान, रोहित महंत समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए साथ ही महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। रितेश वैद्य, सावित्री राजू चौहान, पूजा चौहान, रत्थू जायसवाल, ज्योति बरेठ, पूनम जांगड़े, कृष्णा कुमारी, रेखा प्रमोद देवांगन, गुलशन साहू, मंजू साय सहित अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पूरे जोश के साथ प्रचार किया।

