साफ-सफाई सामाजिक उत्तरदायित्व – उमेश अग्रवाल

रायगढ़ । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा साफ सफाई हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है और इसे पूरी जिम्मेदारी से सभी को निभाना चाहिए। उमेश अग्रवाल ने मोदी जी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का जिक्र भी किया।साफ सफाई किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं बल्कि सामूहिक सहयोग से साफ सफाई का कार्य पूरा हो सकता है। पार्टी के स्थापना दिवस से एक सप्ताह 12 अप्रैल तक चलने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत भाजयुमो के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने नागरिकों को दिए संदेश में उक्त बातें कही। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ नगर दक्षिण मंडल अध्यक्ष शैलेश माली के अगुवाई में जिला जेल के सामने स्थित पंडित दीनदयाल गार्डन में स्वच्छता अभियान एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा धुलाई के पश्चात माल्यार्पण का आयोजन निर्धारित था। इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री जीवर्धन चौहान भाजपा वरिष्ठ नेता मनीष गांधी भाजयुमो दक्षिण मंडल प्रभारी मनोज सतपति भाजपा दक्षिण मंडल मंत्री जॉय दत्ता, महामंत्री द्वय शिवकाशी – सुजीत लहरे, सतपाल सिंह, दिपक दिनकर, विशाल निषाद, विकास महतो, राज शाह, ओंकार सिंह राजपूत, सुजाता सवैया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी रितेश जैन सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।