विधान सभा में बनी डबल इंजन सरकार..निगम में दिखने लगे विकास कार्य – जीवर्धन चौहान

वार्ड नंबर 32,33 एवं 34 में जनसंपर्क के दौरान जीवर्धन ने कहा – विकास भाजपा का मूल मंत्र

हर वार्ड में ओपी चौधरी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दे रहे जीवर्धन

रायगढ़ । विकास भाजपा का मूल मंत्र है । अंतिम व्यक्ति तक सरकार को योजनाओं का लाभ पहुंचाना भाजपा का लक्ष्य है। जनता की सेवा को आधार मान कर काम करने वाली भाजपा ने दो सीट से चलकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उक्त बाते भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 32,33 एवं 34 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के साथ जन संपर्क के दौरान कही। जीवर्धन चौहान हर वार्ड में विधायक ओपी चौधरी जीत के बाद स्वीकृत विकास कार्यों का ब्यौरा दे रहे है। जीवर्धन ने कहा कांग्रेस पांच सालो का हिसाब देने से मुंह चुरा रही वही भाजपा ओपी चौधरी द्वारा एक वर्ष में कराए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दे रहे है। वार्ड नंबर 32 के पार्षद प्रत्याशी नरेश पटेल के साथ जगदेव पाठशाला, तालाब किनारे शिव मंदिर से बांझीन पाली तक घर घर भाजपा के पक्ष में मतदान में अपील की। जीवर्धन ने इस वार्ड में स्वीकृत कार्यों के संबंध में बताया कि 4 लाख की लागत से आर सी सी नाली निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका । वही 78.50 लाख की लागत से डामरीकरण का कार्य प्रगति में है । फटाहा मुड़ा के तालाब का सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण हेतु 3 करोड़ 32 लाख के काम की निविदा जारी कर दी गई है।वार्ड नंबर 33 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता सारथी के साथ सघन प्रचार करते हुए भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कहा भाजपा की महिला मातृ शक्ति की जीत के साथ वार्ड में विकास के द्वार खुलेंगे।वार्ड नंबर 33 में आज कांशीराम चौक,सतनाम भवन से जन संपर्क प्रारंभ होकर सरायभदार मोहल्ला, विनोबा नगर में खत्म हुआ। इस वार्ड में किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए जीवर्धन ने कहा वार्ड नंबर 33 में सीसी रोड के निर्माण हेतु क्रमशः 17 लाख,2.69 लाख,4.89 लाख,3.24 लाख,6.11 लाख,1.47 लाख,0.46 लाख,1.83 लाख के कार्य प्रगति पर हैं वहीं 3.70 लाख का लागत का सीसी रोड कार्य पूर्ण हो चुका है ।50 लाख का सीसी रोड निर्माण हेतु निविदा जारी की जा चुकी है।

वार्ड नंबर 34 के भाजपा प्रत्याशी यादराम साहू के साथ महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने
नाका पारा, नवापारा ,अंबेडकर नगर में जन समर्पक करते हुए वार्ड में विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा 7.20 लाख की लागत से आरसीसी नाली का कार्य प्रगति पर है वही सराई भदरा तालाब के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण हेतु 69.94 लाख की निविदा जारी की जा चुकी है।इस दौरान नरेश गोरख ,रंजू संजय, प्रदीप श्रृंगी,शशिभूषण चौहान,सुजीत लहरें,रमेश चौहान,खगेश देवांगन, गगन कटोरे,नीतीश चौथा,राजेश जाटवर,शक्ति चौहान,शेरू खान,शिव काशी,सुरज,अनुराग मित्तल,विवेक सिंह,अनुपम पल ,परदेशी मोरी ,अमन वैष्णो प्रशांत कुमार सिंह,अमित महिष, रोशन कुर्रे, श्याम जाटवर, जय चंद्रवंशी, राजकुमार निराला, राजा सारथी, दीपक सारथी, संदीप रात्रे, दीपक रात्रे, अजय कुमार संजय, बोबी सोनी, रामेश्वर भारद्वाज, अनमोल बंजारे, समीर, प्रकाश, लालबहादुर चौहान, मंजीत चौहान, आंनद चौहान, सूरज, आशीष साहू, देव, रमेश जांगड़े, श्याम सुंदर साहू,अशोक गबेल, किशन, फलेश्वर, विवेक, ईश्वर साहू, सुजीत,सहित भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।

ओपी के विकास कार्यों को देख घबरा गई कांग्रेस – जीवर्धन चौहान

वार्डो के जन सम्पर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी जीवर्धन हर वार्ड में विधायक ओपी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों की जानकारी दे रहे वही कांग्रेस पांच सालो में किए गए विकास कार्यों का हिसाब नहीं दे पा रही है।ओपी के विकास कार्यों को देख कांग्रेस घबरा गई है यही वजह है कि संभावित हार को देख पार्षद प्रत्याशी चुनाव के पहले मैदान छोड़ रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *