कांग्रेस का बड़ा आरोप, क्यों गायब हो गए हैं वार्ड क्रमांक 18 और 45 के प्रत्याशी ?

■  धनबल, बाहुबल के उपयोग का भी आरोप , सभी प्रत्याशियों के सुरक्षा की मांग

रायगढ़ । नगर निगम चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन जब कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर भाजपा के दो पार्षदों को निर्विरोध निर्वाचित हो जाने दिया इसके बाद कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर भाजपा के ऊपर बड़े आरोप लगा दिए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 18 और 45 में चुनाव प्रक्रिया कराने और लोगों से नोटा को वोट करने की अपील की है। उनका कहना था कि वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद प्रत्याशी के साथ जबरदस्ती की गई है। उन्हें जबरदस्ती कलेक्ट्रेट लाकर धमकाकर नाम वापसी करने की कोशिश की गई। उन्होंने सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाने से धमकी दिलवाकर भी कई प्रत्याशियों की नाम वापसी कराई गई। यह पूछे जाने पर कि यहां शरद महापात्र क्यों नहीं हैं , उन्होंने कहा कि शरद महापात्र की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं। उन्हें व्यवस्थित होने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 18 और 45 का नाम वापसी हो गया लेकिन हमारे प्रत्याशी लापता हो गए हैं। वे कहां हैं अभी तक हमें पता नहीं, उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रायगढ़ के इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी इसलिए हमें इसकी जानकारी नहीं थी। यह लोकतंत्र की हत्या है ।

पार्टी में गुटबाजी से भगदड़

भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान ने इस बारे में कहा कि कांग्रेस के लोग खुद हार के डर से नाम वापस ले रहे हैं। वहां गुटबाजी इतनी है कि भगदड़ मची है। अपने प्रत्याशियों को संभाल नहीं पा रहे और भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। प्रत्याशियों के गायब होने के सवाल पर कहा कि वे कांग्रेस के लोग हैं वे कहां हैं, वे ही बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *