रायगढ़ के ठहरे हुए विकास को गति दे रहे ओपी चौधरी… बनने वाली भाजपा की शहर सरकार के साथ करेंगे कदम – ताल – जीवर्धन चौहान
■ वार्ड नंबर 29,30 एवं 31 में महापौर प्रत्याशी जीवर्धन का सघन जनसंपर्क
■ हर वार्ड से चुना हुआ भाजपा पार्षद शहर के चंहुमुखी विकास में बनेगा मिल का पत्थर
रायगढ़ । भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 29,30 एवं 31 में सघन जनसंपर्क के दौरान कहा हर वार्ड से चुना हुआ भाजपा पार्षद शहर के चंहुमुखी विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। विधायक ओपी चौधरी रायगढ़ के ठहरे हुए विकास को गति दे रहे है। निगम में भाजपा की बनने वाली शहर सरकार से विधायक ओपी चौधरी के कदमताल से विकास की नई ऊंचाईयाँ तय करेगी। जीवर्धन ने विधायक ओपी चौधरी के एक वर्षीय कार्यकाल के विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कांग्रेस से जब विकास कार्यों का ब्यौरा मांगा जाता है तब वह मौनी बाबा बन जाती है। विकास के लिए कांग्रेस के पास स्पष्ट नीति एवं नियत का अभाव है यही वजह है कि आम जनता का कांग्रेस से मोह भंग हो रहा है। भाजपा को वैचारिक पार्टी बताते हुए जीवर्धन ने कहा भाजपा ने गरीब चाय वाले को टिकट देकर यह प्रमाणित कर दिया कि पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओ का यथोचित सम्मान है । वही कांग्रेस के वरिष्ठ लोग भाजपा प्रवेश कर रहे है। सतपाल बग्गा के प्रवेश पर भी जीवर्धन चौहान ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उपेक्षित करना कांग्रेस की परिपाटी रही है। वार्ड नंबर 29 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी जानकी भारद्वाज के साथ जीवर्धन चौहान ने दीनदयाल प्रतिमा में माल्यार्पण कर जनसंपर्क शुरू किया उसके बाद प्रगति नगर पुल से, जटवार गली, जेल किनारे, नंदी चौक, मुक्ति धाम, पार्वती गली, बजरंग बली चौक, कायाघाट गली, दुर्गा मंदिर, बाबा खूँटी, कायाघाट मेन रोड, गौतम बुद्ध प्रतिमा, अम्बे गली, ठाकुर देव चौक, राजेश जैन घर, भूटान मोहल्ला में घर घर मतदाताओं से संपर्क किया। जीवर्धन ने कहा शहर सरकार यह आरोप लगाती रही कि केवल भाजपा पार्षद वाले वार्डो में विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे है जबकि वार्ड नंबर 29 में पहले कांग्रेस के पार्षद थे उनके वार्ड में 16 लाख की लागत से सी सी रोड, 8.50 लाख की लागत से नाली, जेल पारा की सड़को का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण किया जा रहा। कांग्रेस सदा झूठ की राजनीति करती रही। जबकि ओपी चौधरी विकास की राजनीति कर रहे है।इसके बाद जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 30 के पार्षद प्रत्याशी
मुक्ति नाथ बबुआ के साथ मेन रोड होते हुवे बाजपेयी टेंट हाउस, दीपक टेलर्स गली, कंगालू घर, रत्ना पांडे घर, मछली गोदाम, नरेन्द्र तिवारी घर, घासी निषाद घर, चर्च, बाजीराव पारा, रिंगारे गली, अनिल विध गली, इवरार छोटू घर, पाईप फैक्ट्री, मस्जिद, तोफ़ीक घर, खातिम घर, कृपा महिलाने घर, चर्च तक संघन जन संपर्क किया। पार्षद प्रत्याशी मुक्ति नाथ बबुआ ने बताया कि चार सालों तक वार्ड का विकास थम गया था लेकिन ओपी चौधरी के विधायक बनते ही 17 लाख की लागत से सी सी रोड का निर्माण शुरू हो चुका है। वही वार्ड की सड़को का गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। वार्ड नंबर 29 एवं 30 के मध्य बौद्ध समाज के भवन हेतु 15 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। वार्ड नंबर 31 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी त्रिनिशा के साथ भी जीवर्धन चौहान ने रिलेक्स होटल से पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड होते हुए रतिंद्र रॉय गली होते हुए जूटमिल थाना लेबर कॉलोनी तक भाजपा के पक्ष में संपर्क करते हुए सघन प्रचार किया।इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए जीवर्धन ने कहा इस क्षेत्र में भी डामरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जन संपर्क के दौरान वरिष्ठ नेता भाजपा नेता गौतम अग्रवाल,प्रदीप श्रृंगी,नरेश गोरख,रज्जू संजय,अभिलाष कछुवाहा,शहर मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल मंडल अध्यक्ष शैलेश माली,रतिंद्र राय,परदेशी मिरी,रविन्द्र भाटिया,मनीष चौहथा,सुजीत लहरें,शशि कांत शर्मा,अविनाश चौहान गगन कतोरे सहित वरिष्ठ नागरिक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



विकास को लेकर ओपी चौधरी के सपनों को साकार करेंगे जीवर्धन चौहान – गौतम अग्रवाल
जन सम्पर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय रोशन लाल के बेटे गौतम अग्रवाल ने कहा रायगढ़ वासियों को विकास की राजनीति के लिए भाजपा की शहर सरकार बनाने में योगदान देना है। विकास को लेकर विधायक ओपी चौधरी के सपनो को महापौर प्रत्यासी जीवर्धन चौहान साकार करेंगे। जीवर्धन की कार्य क्षमता को गौतम ने अदभुत बताते हुए कहा 29 सालो से जीवर्धन ने पार्टी की सेवा की है।