ओपी ने रायगढ़ का चहुंमुखी विकास किया.. हिसाब देने से बच रही कांग्रेस – जीवर्धन चौहान
■ वार्ड क्रमांक 7,8,9,10 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के साथ जीवर्धन ने किया सघन जन संपर्क
■ पांच सालो के विकास कार्यों का हिसाब देने से क्यों बच रही कांग्रेस…?
रायगढ़ । विकास की राजनीति के लिए विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हाथों को मजबूत करने रायगढ़ की जनता निगम में भाजपा के पार्षदों सहित महापौर पद हेतु एक गरीब चाय वाले को सेवा का मौका दे। विधान सभा सहित निगम में पांच सालो तक कांग्रेस की सरकार रही आम जनता के सामने कांग्रेस विकास कार्यों का हिसाब देने से क्यों बच रही है? उक्त बाते भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने वार्ड नंबर 7,8,9 एवं 10 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रोहनी पटनायक, ज्योति यादव,अमित शर्मा,नब्बू खान के साथ सघन प्रचार के दौरान कही। जीवर्धन ने कहा चाय दुकान से किसी तरह आजीविका चलाकर चार बेटियों को बेटे की तरह पाला और 29 सालो तक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में ईमानदारी से भाजपा की सेवा की। पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास व्यक्त किया है । ईमानदारी से जनता की सेवा का वादा करते हुए जीवर्धन चौहान ने कहा पिछले एक साल से शहर की कांग्रेस सरकार ओपी चौधरी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में अड़ंगा लगाने का काम करती रही। कांग्रेस को विकास विरोधी मानसिकता की पार्टी बताते हुए जीवर्धन ने कहा कांग्रेस के पास हिम्मत है तो पांच सालो के दौरान किए गए विकास कार्यों का हिसाब दे। ओपी चौधरी द्वारा वार्ड नंबर 10 में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा देते हुए जीवर्धन ने कहा भाजपा प्रत्याशी पार्षद नब्बू खान के वार्ड में मधुवन मस्जिद से बाबा खान के घर तक 44 लाख की लागत से सी सी रोड का काम शुरू हो चुका है वही मुक्ति धाम के सौंदर्यीकरण हेतु 21,रोड नाली के लिए 21 लाख के कार्य स्वीकृत हुए है।
वार्ड नंबर में 10
बाग तालाब चौक से जनसंपर्क प्रारंभ होकर, भानु प्रताप कॉलोनी, कसेर पारा,मधुबन पारा, मेन रोड होते हुए ट्रांसफार्मर चौक,प्रेमप्रताप कॉलोनी,मुक्ति धाम, मैंन रोड , फौजदार पारा, नवागढ़ी पूछापरा पर समाप्त हुआ। वार्ड नंबर 9 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित शर्मा के साथ प्रारंभ जन संपर्क रियापारा- बींझवार घर- उराँव पारा- टीकरापारा- अनिल जायसवाल के घर – टीकरापारा से मधुबन- तिहरु घर- मोदी पारा – चांदमारी पवन सोनी के घर – चाँदमारी स्कूल – कौंधिया पारा – शारदा मंदिर- मधुबन चौक – लालारामके घर – नवागड़ी- माधोबन – पूछापारा तालाब – मधुबन चौक- दुर्गा मंदिर गली होते हुए – तिहारू के घर चांदमारी में रोड में खत्म हुआ।
जन सम्पर्क करते हुए जीवर्धन ने कहा इस वार्ड में कांग्रेस के पार्षद है। इस वार्ड में बड़ा विकास काम कांग्रेस नहीं करा पाई। इस वार्ड को कांग्रेस से मुक्त करने का आह्वान किया ताकि विकास कार्य हो सके। अमित शर्मा को कमल छाप में विजयी बनाने की अपील की। वार्ड नंबर 8 में भाजपा प्रत्याशी ज्योति यादव,के साथ जोगीडीपा पुल से इंदिरा नगर होते हुए बड़े रामपूर वाटर वर्ल्ड रोड कछुवहा कॉलोनी चांदमारी होते हुए कार्यालय में जन संपर्क समापन हुआ। वार्ड नंबर 7 में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रोहनी पटनायक,ने
जोगीडीपा पुल में स्वागत किया पश्चात इंद्रानगर रोड से शुरू जनसंपर्क भोला गली,श्याम मिकचर गली होते हुए, पटवारी गली से इंद्रा मूर्ति चौक होते हुए पार्षद गली, गंगाराम होते हुए जेबा फार्म हाउस होते हुए कार्यालय के पास सिद्धिविनायक रोड में समाप्त हुआ। इस दौरान जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा शर्मा , आफरोज डायमंड, प्रदीप श्रृंगी, अभिलाष कछवाहा, श्रावण चौहान, सीताराम, नरेश गोरख, शशि भूषण चौहान , खगेश देवांगन जय नारायण, सीमा जायसवाल,श्रवण सिदार, पंकज लता यादव, मेहरून निशा, हिरादास वैरागी, लला राम मलाकर, घासी वस्त्रकार, अनिल जायसवाल, मंजू यादव, सय्यद, चिंटू शाबरी
नितेश सोनी, पल्लू अग्रवाल, अभय अग्रवाल, ब्रज किशोर शर्मा, रामेश्वरी देवी सहित भाजपा से जुड़े वरिष्ठ नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।





ओपी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रही कांग्रेस
महापौर प्रत्याशी जीवर्धन ने कहा कांग्रेस ओपी द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रही इससे बड़ी हास्यास्पद स्थिति क्या योगी।विधायक ओपी चौधरी निगम क्षेत्र की सड़को के गुणवत्ता पूर्वक डामरीकरण करण हेतु 32 करोड़ स्वीकृत किए गए वही विभिन्न वार्डो में 38 करोड़ की लागत से तालाबों चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण स्ट्रीट लाइट रंग रंगोन महापुरुषों की प्रतिमा का रख रखाव जैसे विकास कार्य शामिल हुए है। जीवर्धन ने कहा कांग्रेस के पार्षद ओपी चौधरी द्वारा स्वीकृत कार्यों को अपनी उपलब्धि बता रहे ।