फेल हुए छात्र , मेरिट में आए विद्यार्थी की कार्यशैली पर लगा रहे सवालिया निशान

रायगढ़ को विधायक विहीन बताना जनादेश का अपमान -सुमीत शर्मा

पूर्व विधायक प्रकाश नायक एक बरस बाद भी हार में सदमे से नहीं उबर पाए

रायगढ़ ।  रायगढ़ विधान सभा को विधायक विहीन बताना जनादेश का अपमान है। चुनावी परीक्षा में फेल हुए छात्र मेरिट में आए छात्र की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे है। पूर्व विधायक प्रकाश नायक एक बरस बाद भी हार के सदमे से उबर नहीं पाए है। इस संबंध का पलटवार करते हुए भाजपा शहर महामंत्री सुमीत शर्मा ने जनादेश दिवस पर पूर्व विधायक प्रकाश नायक द्वारा रायगढ़ विधान सभा को विधायक विहीन बताए जाने का आरोप लगाने के बाद पलटवार में दौरान कही है। युवा भाजपा नेता सुमीत शर्मा ने कहा पिछला चुनाव किताब और शराब के बीच था और रायगढ़ की जनता ने किताब को एतिहासिक मतों से विजयी बनाया। ओपी चौधरी को लोकप्रिय एवं जन नेता बताते हुए सुमीत शर्मा ने कहा प्रकाश नायक यह नहीं भूले कि लोकसभा चुनाव के दौरान रायगढ़ विधान सभा में भी कांग्रेस ऐतिहासिक मतों से पीछे रही। आगामी निगम चुनाव में भी रायगढ़ की जनता कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देगी। प्रदेश में विष्णु देव साय का सुशासन देख कर कांग्रेस हताश निराश हो गई है और पर्दे के पीछे से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ रही है कांग्रेस के निर्वाचित विधायक इन आरोपों ऐसे ही मामलों में जेल में बंद है। ओडिसा विधान सभा में पहली बार भाजपा की जीत के शिल्पकार बने ओपी चौधरी का करिश्माई नेतृत्व झारखंड चुनाव परिणाम के दौरान पूरे देश ने देखा जब उनके दायित्व वाले छह विधान सभा में पांच में उन्होंने चमकीली जीत दिलाई। प्रकाश नायक के विधायकी कार्यकाल के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपेक्षा किसी से नहीं छुपी यही वजह है कि कांग्रेस के पूर्व महापौर जेठू राम मनहर ने कांग्रेस छोड़ दी। अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान विधायक रहते हुए प्रकाश नायक जी विकास के कौन कौन से कार्य किए ये आम जनता को अवश्य बताना चाहिए। रायगढ़ को जर्जर सड़को से मुक्ति नहीं दिला पाने वाले पूर्व विधायक प्रकाश असफल होने पर मेरिट में आए नेता की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाकर हास्यास्पद बयान दे रहे है। नालंदा परिसर, ऑक्सीजन, केलो बांध के लिए नहरों की स्वीकृति, प्रयास विद्यालय, हार्टिकल्चर कॉलेज, जैसे बड़े कार्यों ओपी चौधरी जी के एक वर्षीय कार्यकाल की देन है।कांग्रेस की सरकार के दौरान हर छोटे मोटे विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए लिए जाने वाले बीस प्रतिशत कमीशन की कुप्रथा से ओपी चौधरी ने मुक्ति दिलाई है। रायगढ़ विधान सभा वासी विधायक ओपी चौधरी की काबिलियत से स्वय को गर्वित महसूस करता है वही कांग्रेस विधवा विलाप करती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *