गरीबों के मकान की हक की लड़ाई लड़ने पर ओपी चौधरी के साथ भाजपा नेताओ पर हुई थी प्राथमिकी दर्ज

कांग्रेस किस मुंह से पी एम आवास के दस्तावेजों की परेशानी की बात कर रही  – सुमीत शर्मा

रायगढ़  । भाजपा शहर महामंत्री सुमीत शर्मा ने पी एम आवास के दस्तावेजों को लेकर हो रहे परेशानी के मामले में कांग्रेस द्वारा सौंपे ज्ञापन के मामले में पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस को भूपेश बघेल की सत्ता रहते हुए गरीबों की याद नहीं आई ? युवा भाजपा नेता ने कहा दरअसल यह कांग्रेस का असली चरित्र है प्रधान मंत्री नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी राजीव गांधी मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री रहते दशकों से गरीबी हटाने का भाषण लाल किले से देते रहे लेकिन सत्तर सालो के गरीबी नहीं हट पाई । राहुल गांधी भी गरीबी हटाने का खटा खट दावा करते है। सुमीत शर्मा ने याद दिलाया कि विपक्ष में रहते हमारे नेता ओपी चौधरी ने प्रधान मंत्री आवास को लेकर राजधानी में घेराव किया और विरोध के दौरान रोकने के लिए पानी की बौछार की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। ओपी चौधरी ने यह वादा किया था कि भाजपा की सत्ता आते ही 18 लाख गरीबों को आवास दिए जाएंगे माननीय विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री की कुर्सी में बैठते ही सबसे पहले गरीबों के आवास वाली फाइल में हस्ताक्षर किए जिससे गरीबों के मकान के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सका। एक गरीब आदिवासी मुख्यमंत्री ही गरीबों से दर्द को सही तरीके से समझ सकता है। सुमीत शर्मा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा यदि कोई गरीब आवास से वंचित है तो वे उनके पास ले कर आए उसको आवास दिलाने की जवाबदारी भाजपा की है। कांग्रेस रायगढ़ विधान सभा में बड़ी हार के सदमे से अभी तक नहीं उबर पाई है और अर्नगल बयान बाजी के जरिए ओछी राजनीति कर रही है। रायगढ़ की जनता आगामी निगम चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *