केलो आरती बनाम छुटभैये नेताओं की नौटंकी…

बाँध बनाकर भाजपा ने केलो मैय्या को संवारा – डिग्री लाल

कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान का नतीजा

रायगढ़ । कांग्रेस के लंबे शासनकाल में रायगढ़ अंचल की जीवन दायनी केलो महतारी वर्षों उपेक्षित रही। केलोबाँध हेतु तीन-तीन बार शिलान्यास किये गये लेकिन काम के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गयी।

भाजपा सरकार ने केलो महतारी की इस पीड़ा को समझा और 2003 में सरकार बनते ही केलोबाँध निर्माण हेतु पहल आरम्भ की। आज 800 करोड़ की लागत से केलो नदी पर बाँध बनकर तैयार है। लगभग सुखी पड़ चुकी केलो नदी में स्टॉप डैम बनवाकर इसका कायाकल्प किया फलस्वरूप अब शहर के भीतर बारहों महीने केलो नदी पानी से भरी रहती है। इसके अतिरिक्त केलो के दोनों तट पर मैरीन ड्राइव बनवाकर भाजपा सरकार ने इसके सौंदर्य को बढ़ाया। केलो पर चार नये पुल का निर्माण करवाकर हर छोर से आवागमन को सुचारू बनाया।

केलो की दशा जब सँवरने लगी तो वे लोग जिन्होंने 55 वर्षों के अपने लंबे शासनकाल में केलो मैय्या की कभी सुध नहीं ली वे “केलो आरती” की नौटंकी करने लगे।

हद तो अब हो रही है जबकि कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान के कारण एक खेमे की आत्मतुष्टि हेतु वे मुख्यमंत्री जिन्होंने केलो के लिये कुछ भी नहीं किया, वे असमय केलो आरती का दिखावा करके आम लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ नगर अध्यक्ष डिग्री लाल साहू ने जारी विज्ञप्ति में उक्ताशय का वक्तव्य जारी करते हुए अंत मे यह कटाक्ष भी कर ही दिया कि“इसी को कहते हैं मेहनत करे मुर्गी अंडा खाये फ़क़ीर”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *