कल के रायगढ़ बंद को लेकर बैठक में कांग्रेसियों की गहन मंत्रणा

पुलिस हिरासत में हुई कथित मौत को लेकर पार्टी जन में आक्रोश व्याप्त
रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी में आज कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने 21 सितंबर को प्रदेश बंद कार्यक्रम के तहत बुलाए गए रायगढ़ बैंड को लेकर आज हम बैठक ली। विदित हो कि
कवर्धा जिले के बोडला विकासखण्ड अंतर्गत रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम-लोहारीडीह में विगत दिनों हुयी हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पीटाई से लगातार हुयी तीन मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी है। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है, महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है, चारो ओर लूट-हत्या, बलात्कार घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसे रोकने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान, श्री दीपक बैज जी ने राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने, बढ़ते अपराध पर अकुश लगाये जाने तथा कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुयी मौत के दोषियों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग को लेकर 21 सितम्बर 2024 को प्रातः 9 से अपरान्ह 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है।
ततसंबंध में रायगढ़ बन्द किए जाने हेतु आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
जिसमे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जन चुने हुए पदाधिकारी महिला कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस पदाधिकारीगण,एन एस यू आई कार्यकर्ता इंटक ,व समस्त प्रकोष्ठ पदधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

