पुण्यतिथि पर विविध आयोजनों के माध्यम से याद किये गए ओपी जिंदल

रायगढ । राष्ट्र के प्रख्यात उद्योगपति स्व.ओपी जिंदल की पुण्य तिथि पर 7 अगस्त को जिंदल समूह के द्वारा ज़िले भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों ने रायगढ के लौह पुरुष स्व.ओपी जिंदल को जिलेवासियों के जेहन में जीवंत कर दिया।
आज जिंदल समूह के संस्थापक उद्योगपति ओपी जिंदल की पुण्य तिथि पर जिंदल ग्रुप जेएसपी, जेपीएल के सौजन्य से हेल्थ कैंप से लेकर भण्डारे लगाकर स्व.ओपी जिंदल की मंशा के अनुरुप गरीबों और जरूरतमंदों की भरपूर सेवा की मिसाल पेश की गई। इन आयोजनों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर जिंदल परिवार व उद्योग समूह ने श्रद्धापूर्वक स्व.ओपी जिंदल को स्मरण कर आदरांजलि अर्पित की और उनके पदचिन्हों का अनुसरण करने का संकल्प दोहराया।
साथ ही शहर समेत ज़िले भर में विभिन्न लोकहितैषी आयोजनों के माध्यम से ओपी जिंदल की स्मृति को जीवंत रखा गया और उनके द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और सोपान तय किया गया।