आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय की जयंती के अवसर पर सशिमं  लोचननगर में विज्ञान मेले का आयोजन


रायगढ़ । भारत प्राचीन रसायनज्ञ और रसायन शास्त्र के क्षेत्र में भारत को स्वालंबी बनाने वाले आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय जी की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. मा.विद्यालय लोचननगर रायगढ़ में विज्ञान दिवस के रुप में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पाँच विधाओं में कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम की पहली विधा में विद्यालय प्रांगण में छात्रों फूल एवं फल देने वाले वृक्ष का रोपण कर पर्यावरण के प्रति लगाव प्रदर्शित किया। इस विधा में 20 पोधे लगाए गए। फिर दूसरी विधा में विद्यालय के मंच में विज्ञान विषय संबंधित आकृतियों को कलात्मक ढ़ंग से आकर्षक और चित्ताकर्षक रंगों से रंगोली सजाकर प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
विज्ञान मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के सभाकक्ष में भोजनावकाश के बाद शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डी.पटनायक (उपाध्यक्ष सशिमं समिति रायगढ़ एवं सशिमं लोचननगर विद्यालय के प्रभारी) रहे हैं । इस अवसर पर मंच में प्राचार्य श्याम लाल पटेल , आचार्य अंजनी श्रीवास्तव एवं श्रीपति यादव भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन छात्रा यशिका गुप्ता एवं कामना डनसेना ने किया । सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों द्वारा सरस्वती माता, ओम,भारत माता एवं आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय जी के छायाचित्रों के समक्ष पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलन दीपमंत्र के साथ किया गया । इसके बाद सभी ने मधुर मधुर संगीत में माँ वीणावादिनी की वंदना का सस्वर पाठ किया । फिर तिलक वंदन कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद विज्ञान संबंधित आकर्षक और रोचक नवीन तकनीक के माडल का प्रदर्शन एक-एक करके सरल और सुस्पष्ट शब्दों में किया गया । कुल माडलों की संख्या 15 रही । इसके बाद विज्ञान की ज्ञानवर्धक बातों के विषय मनोहारी रंगों से बने चार्ट का प्रदर्शन किया गया। जिनकी संख्या 41  है । मुख्य अतिथि की आसंदी से डी.पटनायक जी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आचार्य प्रफुल्ल चन्द्र राय जी के विज्ञान विषय में शोध की गई उपलब्धि पर प्रकाश डाला और विज्ञान संबंधी पत्र-पत्रिकाओं का अध्ययन करने से नित नई-नई जानकारी प्राप्त होने की बात कही ।  विज्ञानाचार्या कविप्रिया ठाकुर ने भी छात्रों को विज्ञान विषय में रुचि लेते हुए अध्ययन करने की बात कही । साथ ही पी.सी.राय जी के जीवन पहलुओं पर प्रकाश डाला।आचार्य अंजनी श्रीवास्तव ने विज्ञान के प्रति जिज्ञासु और रोचक तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।  श्रीपति यादव  ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रफुल्ल चन्द्र राय के विषय में बताया।अंत में संस्था प्रमुख श्याम लाल पटेल जी छात्रों को विज्ञान के नये-नये शोध के विषय के जिज्ञासु प्रवृत्ति बनाए रखने की बात कही ।  आभार प्रदर्शन किया गया और कल्याण मंत्र द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ । सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देने की योजना रखी गई। इस कार्यक्रम में विद्यलय के आचार्य परिवार के उत्तारा महेश, विकास सोनी,संघमित्रा मिश्रा, विमला साहू, रेणुका ठाकुर, पुष्पांजलि साहू, ज्योति स्वर्णकार,प्रियंका, शानिया, शारदा गुप्ता आदि की उत्साह पूर्ण एवं रचनात्मक सहभागिता रही है। उक्त जानकारी संस्था के प्रचार-प्रसार विभाग प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *