विजयी राधेश्याम राठिया का घरघोड़ा में आतिशी स्वागत…विजय रैली…तौले गए लड्डुओं से….

घरघोड़ा ।  रायगढ़ लोकसभा के बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की मेनका देवी सिंह को लगभग 02 लाख 40 हजार मतों से पराजित किया। आज अपने परिवार से मिलने के बाद घरघोड़ा में विजय रैली में नगर में जगह-जगह चौक चौराहों पर श्री राठिया का आतिशी स्वागत किया गया। जय स्तंभ चौक में उन्हें लड्डूओं से तौला गया। उसके बाद मां बैगिन डोकरी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया गया।इस अवसर पर राधेश्याम राठिया जी के साथ राजेंद्र सिंह ठाकुर, अरुण धार दीवान, नरेश पंडा, शकील अहमद, श्याम भोजवानी, डॉ रोहित डनसेना, डॉ राजेश पटेल, माया दास महंत, सुनील जोल्हे, सुरेंद्र सिन्हा, सुनील होता, संदीप सिंह, अंबिका सोनवानी, टिंकू सोनी, रंजीत कनौजिया, सलीम मोहम्मद, विजय जायसवाल, विजय डनसेना, मलिक डनसेना, चंद्रदीप सिदार, राजू मरावी, सोनू सिदार, सोनू मरावी, कुंतीला उरांव, पालू उरांव, गुरमीत सिंह, गुरनाम सिंह, डोले पटेल, संपत लहरे, दिलसाय उराँव, जनेश्वर मिश्रा, विभूति साथुआ, अधिवक्ता रवि शंकर बोहिदार, संजय उराँव, अनिल शर्मा, विकास गुप्ता एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *