प्रदेश बीजेपी सरकार ने लचर कानून व्यवस्था व जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर पूर्ण किया साल भर का कार्यकाल -कांग्रेस

विष्णुदेव सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेसियों ने किया पोस्टर प्रदर्शन

रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में 13 दिसंबर 2024 को प्रदेश भाजपा सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल लचर कानून व्यवस्था और जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर पूर्ण होने पर हुई आमजनों की बदहाली को लेकर आज बैनर ब पोस्टरों के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण व प्रकोष्ठ पदाधिकारी गण कांग्रेस भवन रायगढ से पोस्टर प्रदर्शन मार्च करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रेलवे स्टेशन चौराहे पहुंचे तत्पश्चात गांधी जी की प्रतिमा पहुंचे।जहां प्रदेश बीजेपी की बिष्णुदेव सरकार के खिलाफ मौन होकर पोस्टर बैनर प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ।
पोस्टर बैनर प्रदर्शन कार्यक्रम के बारे में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल आज पूर्ण हो रहा है। एक वर्ष के इस कार्यकाल में प्रदेश में कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न जनहित के मु‌द्दों से आम जनता बदहाल हो चुकी हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष दीपक बैज जी ने राज्य भाजपा सरकार की एक वर्ष के असफल कार्यकाल में बेहाल हुयी छत्तीसगढ़ की स्थिति को आमजनता तक पहुंचाने के उ‌द्देश्य से 13 दिसम्बर से चरणबध्द आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पोस्टर बैनर प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया है। वही प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में आज 1 घंटे का का कार्यक्रम सरकार की बदहाली को लेकर पोस्टर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके तहत शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कांग्रेसजन भाजपा सरकार के विभिन्न विफलताओं बलौदाबाजार अग्निकाण्ड, लोहारीडीह हत्याकाण्ड, बलरामपुर पुलिस अभिरक्षा में हुयी मौत, आदिवासी फर्जी मुठभेड, हसदेव जंगल कटाई, महिलाओं के साथ हो रही अनाचार, प्रदेश में बदहाल कानून-व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर मौन-प्रदर्शन करने का उद्देश्य आमजनता का ध्यान बीजेपी सरकार की विफलता पर आकृष्ट कराया जाना है।
अनिल शुक्ला ने आगे बताया कि इस चरणबद्ध कार्यक्रमों में 14 दिसंबर को महिला कांग्रेस, 15 दिसंबर को एन.एस.यू.आई.,16 दिसंबर को युवक कांग्रेस व 17 दिसंबर को किसान कांग्रेस के पदाधिकारी गण प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था व आमजनों की बदहाली के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर बैनर प्रदर्शन करेंगे।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,महापौर जानकी काटजू,नारायण घोरे पूर्व एल्डरमैन, प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस शाखा यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त,रानी चौहान महिला कांग्रेस अध्यक्ष,संतोष बोहिदार,शेख ताजीम,सेवादल संगठक शकील अहमद,राजेश भारद्वाज,सूरज उपाध्याय,मिलन मिश्रा, संतोष कुमार चौहान,रवि पांडेय,आशीष शर्मा, विनोद कपूर,वीनू बेगम,संजुक्ता सिंह,रिंकी पांडेय,सुनीता मिंज,रंजना पटेल,यशोदा कश्यप,अभिषेक शर्मा,नरेश जायसवाल,संतोष ढीमर,अभिजीत श्रीवाद,मिर्जा अहमद बेग,राजू बोहिदार,प्रदीप विजय चंद्र टोप्पो,राजू बोहिदार,सत्यप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार सोनी,राजेश कछवाहा,गोविंद साहू,मिंटू मजीद सहित अन्य कांग्रेसजन व प्रकोष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *