भेंगारी पीडीएस चावल घोटाला , कलेक्टर से शिकायत…जांच की मांग

बबलू मोटवानी , घरघोड़ा

घरघोड़ा । तहसील घरघोड़ा मुख्यालय से 10-12 किमी के दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत भेंगारी की जनता सार्वजनिक
वितरण प्रणाली में गड़बड़ी की वजह से आजकल परेशान है और इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ से की गई है कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है..।
पूरा मामला यह है कि ग्राम पंचायत भेंगारी पोस्ट नावापारा टेंडा सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान न. 412006009 के वितरक द्वारा घोर लापरवाही बरता जा रहा है एवं पिछले एक साल से वितरण में लगातार विलम्ब किया जाता रहा है ग्रामीणों द्वारा इसका कारण पूछने पर गोल-मोल जवाब देकर उनको घुमाया जाता है..प्राप्त सूचना के आधार पर जनवरी माह में ही 125 लोगों के राशन वितरण में गड़बड़ी हुई एवं फरवरी माह के राशन को महीने के अंत में बांटकर इसे मार्च का बताया गया इस तरह लेट-लतीफी करके गाँव के भोले-भाले जनता को ठगा जा रहा है जब इस मामले में ग्रामीणों ने विरोध किया तब मौके पर तहसील खाद्य-अधिकारी द्वारा जाँच में सैकड़ों क्विंटल की हेरा-फेरी वितरक द्वारा पाया गया गाँव वालों के विरोध की वजह से मार्च माह के खाद्यान्न का वितरण करवाया गया
इसके साथ ही घरघोड़ा एसडीएम द्वारा वितरक के विरुद्ध जांच का आश्वासन दिया गया ।
गाँव वालों ने आगे कहा कि अगर इस मामले पर कार्यवाही नहीं हुई तब सभी गांववाले मिलकर हड़ताल और चक्काजाम करने को मजबूर होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *