महा भागवत कथा पुराण एवं नामयज्ञ समापन में शामिल हुए उमेश अग्रवाल

रायगढ़ । रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरिया के प्रधान पारा में गत सात वर्षो से आयोजित होने वाले नाम यज्ञ समापन में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल शामिल हुए । ग्रामवासियों को दीप पर्व की बधाई देते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा
माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना से समृद्धि आती है । उमेश अग्रवाल ने माता लक्ष्मी से क्षेत्र वासियों सहित जिले वासियों के सुख समृद्धि शांति की कामना की । धार्मिक आयोजनों से आम जनता के मन में भक्ति बढ़ती है । भक्ति से आस्था बड़ती है । आस्था वान व्यक्ति को जीवन में आशा का संचार होता है । सात वर्षो से होने वाले इस आयोजन के लिए आयोजको को बधाई भी दी । इस दौरान आलोक सिंह स्वप्निल स्वर्णकार , अरुण सराफ , परदेशी प्रधान , संतोष प्रधान , सुनील प्रधान , सत्यवान मनहर , बुधेस्वर प्रधान , निर्मल प्रधान , मनोज मेहर , मोती लाल स्वर्णकार , चतुर सिदार , बोधराम सिदार , प्रेम शंकर गुप्ता सहित क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *