भाजपा प्रदेश कार्यालय में वित्त मंत्री ओपी का जनदर्शन
रायगढ़ । रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा की मौजूदगी में वित्त मंत्री एवम रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी जनदर्शन हेतु मौजूद रहे । इस दौरान उन्होंने प्रदेश से पहुंची देवतुल्य जनता एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं एवं मांगों को गम्भीरता पूर्वक सुना एवम हर संभव निराकरण हेतु पहल की। विदित हो कि प्रदेश भाजपा कार्यालय में महीने में एक दिन हर विभाग के मंत्री जन दर्शन हेतु मौजूद रहेंगे ताकि प्रदेश भर की जनता सहित कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके। देर रात तक चले इस जन दर्शन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सैकड़ों जनता कार्यकर्ताओ से सीधी मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया।