घरघोड़ा विकासखंड के बनखेता स्कूल में शिक्षक ने दिया “न्योता भोज “…


विकासखंड के अध्यापकगण भी जुटे

घरघोड़ा से बबलू मोटवानी की रिपोर्ट

घरघोड़ा ।  “प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण ” अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ बी बाखला एवं प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुंदरमणि कौंध के मार्गदर्शन पर व्नाच्छादित गांव प्राथमिक शाला बनखेता में शाला विकास समिति के सदस्य,प्रधानपाठक सहित कर्मठ शिक्षकों की उपस्थिति में कन्या शाला के शिक्षक विजय पंडा द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना”न्योता भोज ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर इनके द्वारा पूर्ण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए विद्यालय के छात्राओं को चावल दाल सब्जी मीठा केला संतरा खीर पूड़ी सलाद पापड़ को “न्योता भोज” में शामिल किया गया।कार्यक्रम के दौरान विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुंदरमणि कौंध ने उपस्थित होकर शिक्षक विजय पंडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुएअन्य शिक्षकों, जागरूक लोगो के लिए अनुकरणीय बताया।विकासखंड के अन्य विद्यालयों में भी समाज के प्रबुद्ध वर्गों से अपील करते हुए उन्होंने कहा की “न्योता भोज” कार्यक्रम को ग्रामीण अंचल के प्रत्येक शालाओं तक पहुंचावें ताकि बच्चो को इसका लाभ मिल सके।विकासखंड के अन्य शालाओं में भी यथाशीघ्र उक्त योजना दानदाताओं जागरूक लोगों द्वारा प्रारंभ किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला बनखेता के प्रधानपाठिका भुवनेश्वरी पटेल शिक्षिका निधि केशरवानी का सहयोग सकरात्मक एवं सराहनीय रहा।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा कार्यालय घरघोड़ा से मनोज प्रधान संकुल केंद्र से व्याख्याता संदीप पाण्डेय ,सानोद गुप्ता संकुल शैक्षिक समन्वयक ज्योति खलखो, प्रधानपाठक भोंदू पैंकरा मनीष बोहिदार शिक्षिका निवेदिता सिंह ठाकुर बनखेता से स्व सहायता समूह की जागरूक महिलाएं आदि उपस्थित रहे।इस प्रकार के न्योता भोज से समुदाय एवं ग्रामीण, समिति के मध्य परस्पर समन्यव की भावना विकसित होगी।शिक्षिका भुवनेश्वरी पटेल ने एवं निधि केशरवानी के संयोजन से विद्यालय सहित आंगनबाड़ी के छात्र सहित विद्यालय के छात्र की शतप्रतिशत उपस्थिति रही।न्योता भोज कार्यक्रम पश्चात शिक्षक विजय पंडा ने शिक्षा अधिकारी सुंदर मणि कौंध के माध्यम से लेखनी से छात्राओं सम्मानित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी।समस्त शिक्षकों ने शासन की न्योता भोज कार्यक्रम को जन जन का कार्यक्रम बनाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *