चाय बेचने वाली बेटी को व्यापार बढ़ाने वित्त मंत्री ओपी ने की आर्थिक मदद

रायगढ़। शहर के संवेदनशील विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को जब यह पता चला कि भजनडीपा राजीव गांधी नगर में रहने वाले गरीब परिवार की बेटी दिव्या यादव पढ़ाई के साथ ही अपने परिवार की मदद के लिए एक छोटी सी दुकान लगाती है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह परेशान थी। वित्त मंत्री श्री चौधरी को जब इसका पता लगा तो दिव्या से बात की और 25000 रुपए की राशि स्वेच्छा अनुदान मद से देने का भरोसा दिया । यूथ आइकॉन आप चौधरी होनहार बच्चों और युवाओं को लेकर काफी संजीदा है वह अपने हर दौरे और कार्यक्रमों में बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाते हैं। रायगढ़ के युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर लाइब्रेरी रायगढ़ में बनाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *