अग्रोहा धाम का लोकार्पण रायगढ़ के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा

ट्रस्ट ने दानवीर सेठ किरोड़ी मल की नगरी में दान की परंपरा को आगे बढ़ाया – उमेश अग्रवाल

रायगढ़ । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भव्य विवाह घर अग्रोहा धाम के लोकार्पण को रायगढ़ व अग्र समाज के लिए मिल का पत्थर बताते हुए कहा अग्रोहा धाम के निर्माण से जुड़े ट्रस्ट्रियो के योगदान की सराहना करते हुए उनके सामाजिक योगदान की अतुलनीय बताया। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने कहा कला विरासत की नगरी रायगढ़ सेठ किरोड़ी मल के योगदान को कभी विस्मृत नही कर सकती। किरोड़ीमंल जी के दान की परंपरा को अग्रोहा धाम के ट्रस्ट्रियो ने अक्षुण बनाए रखा। अग्रोहा धाम का लोकार्पण रायगढ़ में दान का ऐसा अध्याय लिखेगा जिसे लंबे समय तक विस्मृत नही किया जा सकता। उमेश अग्रवाल ने कहा शुभ कार्यों के लिए भव्य अग्रोहा धाम का लोकार्पण समाज हित में बड़ा कदम साबित होगा। अग्रोहा धाम के लोकार्पण को रायगढ़ वासियों के लिए गर्व भरा दिन भी निरूपित किया। अग्रोहाधाम चैरिटिबल ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों की दिन रात की मेहनत का सार्थक परिणाम है जब भव्य विवाह घर का सपना पूरा होने जा रहा हैं। अग्रोहा धाम के निर्माण को अग्र समाज के सामूहिक प्रयासों की परिणीति बताते हुए भाजपा नेता ने कहा समाज हित के लिए कोई भी महान कार्य का सपना देखा जाए तो वह अग्रोहा धाम की तरह साकार अवश्य होगा। “अग्रोहाधाम” के निर्माण की सफल यात्रा के लिए ट्रस्ट से जुड़ा हर पदाधिकारी को साधुवाद देते हुए उनकी दूरदर्शी सोच सेवा भावना दानशीलता की भावना सम्मान की हकदार है। आने वाली पीढ़ी ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों की आभारी रहेगी। उमेश अग्रवाल ने अग्रोहा धाम के निर्माण को दान की अदभुत परंपरा का निर्वहन निरूपित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *