29 नंबर को पूज्य अघोरेश्वर का महानिर्वाण दिवस

रायगढ़ । अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा व्यवस्थापक मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 29 नवंबर बुधवार को ग्राम बनोरा स्थित आश्रम में पूज्य अघोरेश्वर का महानिर्वाण दिवस का आयोजन किया जायेगा। मानव जाति के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले अघोरेश्वर का पुण्य स्मरण करते हुए महानिर्वाण दिवस पर 8.30 बजे सामूहिक आरती,9.00 बजे सफल योनि का पाठ,10.00 बजे भजन कीर्तन, के पश्चात अपरान्ह 12 बजे से 3 बजे तक प्रसाद वितरण किया जायेगा।