“जिताओ”….बड़ा आदमी बनाने की जवाबदारी मेरी – अमित शाह

रोड शो में भूतो न भविष्यति स्वागत देख अभिभूत हुए देश के गृहमन्त्री

रायगढ़ । भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष मे प्रचार करने आए रोड शो के रथ में सवार होते ही गृह मंत्री अमित शाह ने दोनो हाथ उठाकर कहा रायगढ़ की जनता जिताओ..बड़ा आदमी बनाने की जवाबदारी मेरी है। पुराने शनि मंदिर के समीप खड़े सुसज्जित रथ में सवार होते ही दोनो हाथ उठाकर भारत माता एवम छत्तीसगढ़ महतारी का जयकारा लगाया उसके बाद ओपी का हाथ उठाकर रायगढ़ की जनता से जिताने की अपील कर बड़ा आदमी बनाने की बात कही । केंद्रीय मंत्री ने कहा राजनीति में आने के पहले जब ओपी मुझसे मिले तब मैंने ओपी को सलाह दी कि इस्तीफा नही देवे ओपी ने कहा मैं छत्तीसगढ़ की सेवा करना चाहता हूं । आप सभी की जवाबदारी है कि आप ओपी को अच्छा सेवक बनाएं । अमित शाह ने रोड शो में आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को भारी मतों से जिताने की अपील भी की । नगर निगम के सामने अमित शाह का अभूतपूर्व स्वागत किया गया । रोड में दोनो किनारे मौजूद प्रतिष्ठानों एवम घर के छत में खड़े लोगो ने अमित शाह का भावभीना अभिवादन स्वीकार किया । कर्मा नाचा की टोली अमित शाह में रथ के आगे आगे चल रही थी । अमित शाह के साथ खड़े ओपी चौधरी ने अमित शाह का अभिवादन किया ।ओपी ने कहा लोकसभा में अमित शाह ने देश के लिए जान देने तक की बात कही थी । धारा 370 हटाने वाले अमित शाह का रायगढ़ की धरती में अभिनंदन है स्वागत है।सुभाष चौक में अमित शाह की रथ यात्रा में गुलाब फूलो की वर्षा की गई। चौक में अभूतपूर्व स्वागत ने अमित शाह का ध्यान भी आकर्षित किया । सुभाष चौक से गद्दी चौक तक दोनो ओर महिलाए पुरुष पुष्प वर्षा हेतु कतार बद्ध खड़े नजर आए। गद्दी चौक में भी अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी की भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा आप जिताए बड़ा आदमी बनाने की जाबदारी मेरी है । अमित शाह के जा उद्बोधन के दौरान रायगढ़ वासियों ने अभिवादन करते हुए ओपी जिंदाबाद की नारेबाजी की । रोड शो के दौरान ओपी चौधरी लगातार अमित शाह का स्वागत अभिनंदन करते रहे एवम अमित शाह आम जनता का अभिवादन करते रहे। युवा लगातार नारे बाजी करते रहे जय श्री राम जय श्री राम अमित शाह की जय श्री राम। देखो देखो कौन आया कौन आया शेर आया शेर आया। हटरी चौक में ओपी ने कहा अमित शाह का वादा है कि भाजपा सरकार छत्तीशगढ़ वासियों को राम लला मंदिर के दर्शन करने के लिए ले जायेगी । राम हम सबके लिए आस्था का विषय है । गद्दी चौक का बाद हंडी चौक पहुंचने पर दिए जलाकर बैंड बाजा बजाकर अभुत पूर्व स्वागत किया गया। हंडी चौक भी महिलाएं प्रतिक्षारत रहीं । हंडी चौक से घड़ी चौक होते हुए सत्तीगुड़ी चौक में रोड शो का समापन हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close