जन संवाद में ओपी ने बताया रायगढ़ के विकास का विजन

रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के अधिकृत प्रत्याशी एवम प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने निजी चैनल द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ के विकास को लेकर अपना विजन डॉक्यूमेंट बताया। ओपी ने कहा विकास को लेकर जन प्रतिनिधियों का विजन दलगत राजनीति से परे होना चाहिए। रायगढ़ को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की बात भी कही। छग गठन के बाद रायगढ़ जिले का औद्योगिक विकास तेजी से हुआ लेकिन इसके मुकाबले बहुत सी समस्याएं तेजी से बढ़ी है बल्कि कुछ समस्याएं ऐसी है जिसकी वजह जन जीवन प्रभावित हुआ है। रायगढ़ की जागरूक जनता ने समय समय पर दोनो दलों से जुड़े जन प्रतिनिधियों को पर्याप्त समय दिया। दो बार भाजपा के विधायक एवम दो बार कांग्रेस के विधायको के कार्यकाल का तुलनात्मक विश्लेषण भी ओपी चौधरी ने जनता के सामने रखा। भाजपा के कार्यकाल के दौरान केलो परियोजना,मेडिकल कॉलेज,सूरजगढ़ पुलिया,रायगढ़ ओवर ब्रिज एस ई सी एल पुलिया,ओपी जिंदल सेतु,चक्र पथ,रायगढ़ शहर में पच्चीस सड़को का चौड़ीकरण,गणेश तालाब निकले महादेव तालाब का जीर्णोधार जैसे ढेरो वृहद कार्य भाजपा कार्यकाल की देन है ।वही भूपेश सरकार रायगढ़ जिले में कोई बड़े पांच काम गिनाए जिनसे आम जनता को बड़ा लाभ मिला हो। ओपी चौधरी ने रायगढ़ के विकास का खाका खींचते हुए कहा यातायात के दबाव से मुक्ति हेतु एवम सड़क दुर्घटनाओं के मुक्ति हेतु एक रिंग रोड तत्काल बनवाया जायेगा ताकि भारी वाहनों के दबाव से शहरवासियों को मुक्ति मिल सके। सड़क दुर्घटना से हो रही मौतों के आंकड़ों को चिंताजनक बताया। ओपी ने शहर वासियों को यह विश्वास दिलाते हुए कहा सड़क दुर्घटना की वजह से हो रही घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आयेगी। गड्ढे भरने के कामों को विकास कार्य बताए जाने पर ओपी ने इस हास्यास्पद बताया। सड़को के गड्ढों को भरने का दावा करने की बजाय यह दावा क्यों नही किया जाता कि ऐसी सड़के बनेगी कि उसके गड्ढे ही नही होंगे। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि गुणवत्ता युक्त सड़को का निर्माण करवाया जायेगा जिससे गड्ढे नही होंगे। भारी वाहनों के लिए फोर लेन सड़को का निर्माण किया जाएगा। प्रदूषण को लेकर भी ओपी चौधरी ने कहा उद्योग तेजी से बढ़े लेकिन प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कोई ठोस कार्य योजना जमीन पर नजर नही आई। इस दिशा में उन्होंने कहा प्रदूषण को रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना जमीन पर नजर आएगी। केआईटी जैसे कॉलेज का तत्काल संविलयन करके उसका शासकीयकरण किया जाएगा। यूनिवर्सिटी केवल नाम के लिए बनाई गई है इसका लाभ आम जनता को नही मिल रहा। केलो बांध का पानी किसानो के खेतो तक नही पहुंच रहा। हमारी प्राथमिकता खेतो को पानी है ताकि किसान भाई दो बार फसल ले सके उनकी आय में वृद्धि से ग्रामीण जन जीवन में बदलाव आयेगा। रायगढ़ की कला संस्कृति को सहेजने के लिए कला विश्वविद्यालय बनाने की दिशा मे शुरुवात किए जाने की बात भी ओपी ने कही।शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए ओपी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए कहा बस्तर में एजुकेशन सिटी, छू लो आसमान, नन्हे परिंदे, जैसी योजनाएं शुरू की गई ताकि शिक्षा के जरिए समाज में क्रांतिकारी बदलाव किए जा सके। ऐसे ही परियोजनाओं को रायगढ़ में भी शुरू किया जाएगा ताकि रायगढ़ औद्योगिक हब के साथ साथ शिक्षा का हब भी बनाया जा सके। रायपुर में नालंदा परिसर जैसी अत्याधुनिक लाइब्रेरी रायगढ़ में भी बनाई जाएगी। विकास के इन संकल्प को दोहराते हुए ओपी ने कहा यही हमारा मेंफेस्टो है। जनता हमे अवसर देती है तो रायगढ़ वासियों के सपनो का शहर बनाया जायेगा।