खेल दिवस : नवोदित खिलाड़ियों को ओ पी चौधरी ने किया सम्मानित

रायगढ़ । खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब में यूथ आइकॉन ओ पी चौधरी के करकमलों से नवोदित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी मुकेश जैन सहित उपेंद्र सिंह गौतम, अशोक अग्रवाल, ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, दिबेश सोलंकी, सौरभ पंडा, हितेश वर्मा, अपूर्व जैन,अनमोल टांक , जयति चौहान,अरुणा चौहान,विनय अग्रवाल,श्याम गोयल,विकास सिंह, लता श्रीवास, अकरम खान,सुयश अग्रवाल,प्रथम अग्रवाल,सार्थक केडिया,कृष अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

शटलर्स एकेडमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य द्वार से मंच तक कतारों में खड़े नन्हे बच्चों ने गुलाब देकर ओ पी चौधरी का शानदार स्वागत किया। एकेडमी के अध्यक्ष व नेशनल कोच सौरभ पंडा ने खेल गतिविधियों के संबंध में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संबोधन के क्रम में सर्वप्रथम मुकेश जैन ने सभी को खेल दिवस पर शुभकामनाएं दी और खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह को ओ पी चौधरी के व्यक्तित्व से परिचित कराते हुये बताया कि किन विपरीत परिस्थितियों में बायंग के छोटे से गांव से उठकर उन्होंने सफलता की उचाईयों को छुआ। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुये ओ पी चौधरी ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण और संकल्प शक्ति की बदौलत हर कोई सफलता के बड़े से बड़े सोपान को छू सकता है। रायगढ़ के बच्चों में भरपूर प्रतिभा है और आने वाले दिनों इनमें से भी खिलाड़ी स्वर्णिम उपलब्द्धियाँ हासिल करेंगे। बेहद प्रेरक व सारगर्भित उदबोधन में उन्होंने मेजर ध्यानचंद जी का स्मरण करते हुये उन्हें नमन किया।

आज के समारोह में जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया उसमें अनया वर्गीय, रिंकी पटेल, मेघा राठिया, हर्षवर्धन सिंह, आदित्य महतो, लक्ष्य प्रधान, आदित्य मेहानी, अनुराग बघेल, कनुप्रिया देवांगन, देव्यानी श्रीवास्तव, प्रकृति सिंह, मेघा मसीह, हर्ष बारीक, स्वस्तिक दर्शन, नवनीत कुमार, अमान खान, गौरी बेहरा, शिवानी बेहरा, सक्षम आदि शामिल हैं।इस दौरान खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों ने ओ पी चौधरी के साथ बेहद आत्मीयता के साथ भेंट की और फ़ोटो सेशन किया। अंत में आयोजकों ने ओ पी चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि पूरे समय माहौल बहुत आत्मीय और गरिमापूर्ण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *