सड़कों की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी….

विधायक की क्षमता पर सवालिया निशान – उमेश अग्रवाल
रायगढ़ । पुसौर तहसील के तहत ग्राम सोड़ेकेला गाँव वासियों द्वारा बदहाल सड़को की शिकायत जनदर्शन मे करते हुए सड़क न बनने तक चुनाव के बहिष्कार की धमकी दिए जाने पर जिलाध्यक्ष एवम भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्थानीय विधायक प्रकाश नायक द्वारा किए गए विकास कार्यों के दावे खोखले है। पांच सालो के दौरान विकास के दावे केवल हवा हवाई साबित हुए है। यही वजह है कि ग्रामीणों को सड़क नही बनने पर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेना पढ़ रहा है भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा भाजपा की सरकार बनते ही सड़क निर्माण सहित अन्य जनहित की मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा। उमेश अग्रवाल ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा विकास के मुद्दे में कांग्रेस सार्वजनिक बहस करे ताकि जनता को यह मालूम चल सके कि विकास के मामले में भाजपा कांग्रेस से कितनी बेहतर है। भाजपा कार्यकाल का स्मरण कराते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा झूठ के सहारे सत्ता के सिंहासन तक पहुंची कांग्रेस को जन हितो से कोई सरोकार नही। कांग्रेस भाजपा की सरकारों का फर्क समझाते हुए भाजपा नेता कहा छग का सबसे बड़ा सूरज गढ़ पुल,मेडिकल कॉलेज कॉलेज परियोजना,मेरिन ड्राइव चक्र पथ ओवर ब्रिज केलो पुल पर ओपी जिंदल सेतु एस ई सी एल सेतु सावित्री जिंदल पुलिया भाजपा कार्यकाल की देन है ।भाजपा की सत्ता के दौरान जनता द्वारा मांग किए जाते ही गंभीरता से पूरी की जाती थी लेकिन कांग्रेस की सरकार के दौरान जनता को सड़क जैसी मांगो के लिए आंदोलन कर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ रहा। केलो बांध निर्माण के नाम पर कांग्रेस केवल नारियल फोड़ने का काम करती रही लेकिन बांध बना कर केलो महतारी का कर्ज उतारने का काम भाजपा सरकार ने किया। इस बार भी माननीय मुख्यमंत्री जी केलो महतारी की आरती कर चले गए लेकिन किसान भाइयों के खेतो तक नहर निर्माण के लिए कोई घोषणा नही की। सोड़ेकेला गाँव वासियों द्वारा मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम दौरान भी सड़को की बदहाली से अवगत कराया था मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी सड़क नही बनने पर उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।उमेश अग्रवाल ने कहा निर्वाचित जनप्रतिनिधि द्वारा विकास की मांग पूरी नहीं करना दुर्भाग्य जनक है। ऐसी घटनाओं से आम जनता के मन में लोक तंत्र के प्रति आस्था कम होगी। गांवासियो द्वारा स्थानीय विधायक पर उनकी मांग अनसुनी करने का आरोप लगाया भी लगाया है। आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर विकास का मार्ग स्वय प्रशस्त करेगी ।