कानून व्यवस्था की स्थिति खराब – ओपी

कहा- लचर सुरक्षा इंतजाम के लिए ‘कका ‘ सरकार का कुशासन जिम्मेवार
रायगढ़ । बैंक डकैती को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा दिन दहाड़े बैंक डकैती ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को पोल खोल कर रख दी है । इसके लिए ओपी ने “कका” के कुसाशन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में शांति का गढ़ कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ आज कांग्रेसी कुशासन में लुटेरे और माफियाओं के साथ डकैतों, लुटेरों का गढ़ बन चुका है। चाक़ू की नोक पर दिनदहाड़े बैंक से करोड़ों लूटे जा रहे हैं और भूपेश सरकार आंखों में पट्टी बांध कर बैठी है । जांच के उदासीन रवैए की वजह से घटना के बाद 12 घंटे बीतने के बाद भी सुराग नहीं मिल पाया। दिन दहाड़े डकैती से आम जनमानस में असुरक्षा की भावना घर कर रही है।