राष्ट्रीय स्तर के 300 डॉक्टर्स रायगढ़ में औद्योगिक स्वास्थ्य पर कर रहे चर्चा

■ जोनल स्तर के दसवें सम्मेलन के आयोजन का रायगढ़ को मिला सुनहरा अवसर

रायगढ़ । शहर के लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुख्यालय के होटल श्रेष्ठा में इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSMCON24) का तीन दिवसीय 10वां वार्षिक जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। उभरते हुए चिकित्सकों के अलावा पीजी छात्रों को सम्मेलन में वर्कशॉप और साइंटिफिक सेशन के माध्यम से काफी लाभ पहुंचता है। इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं पड़ोसी राज्य के समस्त मेडिकल कॉलेज, उद्योगों एवं खदानों में कार्यरत चिकित्सक, व्यावसायिक स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी, व्यावसायिक सुरक्षा अधिकारी, मानव संसाधन विभाग से 300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रही। यह एक अकादमिक दावत है, जहाँ कई मौखिक और पोस्टर शोध पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित विषय में विशिष्ट थीम या सारांश थीम में नई जानकारी का प्रसार करने के लिए विभिन्न सेमिनार, पैनल चर्चा का आयोजन किया जाता है। सदस्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करते हैं। अनुशासन में उभरते विशेषज्ञ क्षेत्र में हाल की और महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते हैं जबकि सम्मेलन से विचार-विमर्श विभिन्न हितधारकों को मार्गदर्शन करता है जो सामुदायिक चिकित्सा के विशिष्ट क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश जोन में अब तक 9 जोनल सम्मेलन का आयोजन उपरांत रायगढ़ को 10वें सम्मेलन की मेजबानी का मौका प्राप्त हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *