ओपी चौधरी ने बताई मोदी सरकार के नौ सालो की उपलब्धियां

रायगढ़ । भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रदेश वासियों को सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा मोदी सरकार की तुलना आजादी के बाद कांग्रेस सरकार से की जाए तो आम जनता इस दोनो सरकारों के मध्य कार्य के अंतर को आसानी से समझ सकती है। बहुत से कार्य ऐसे है जिसके बारे में कांग्रेस सरकार केवल सोचती रह गई लेकिन पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार ने उन कार्यों को पूरा कर दिखाया। कांग्रेस द्वारा असंभव कार्यों को भी मोदी सरकार ने पूरा कर दिखाया यही वजह है कि आजादी के बाद मोदी सरकार के नौ सालो के कार्यकाल की वजह से भारत के लिए विश्व गुरु बनने की राह प्रशस्त हो पाई। सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी सरकार आम जनता के भरोसे को जीत पाई । देश की जनता का विश्वास पूर्ण बहुमत के रूप में सबके सामने नजर आया जनता के वोटो को शक्ति से बड़े निर्णय लिए जा सके। जी एस टी लागू होना धारा 370 का हटना,देश वासियों के आस्था के केंद्र राम मंदिर निर्माण की राह आसान होना मोदी सरकार की गौरवपूर्ण उपलब्धियों में शामिल है। इसके अलावा मोदी सरकार के वैश्विक महामारी कोविड पर न केवल विजय पाई बल्कि पूरे विश्व को भारत में बनी कोरोना वैक्सीन भी मुहैया कराई।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम मोदी सरकार ने किया है करीब तीन लाख लोगों को पक्का मकान देकर उन्हें मकान मालिक बनाने का अवसर मोदी सरकार ने दिया। 11.72 करोड़ शौचालय का निर्माण मोदी सरकार की देन है। 12 करोड़ घरों में नल से स्वच्छ जल पहुंचा। 2.86 करोड़ घर बिजली से रोशन हुए।= 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपए का मुफ्त इलाज देने का काम मोदी सरकार ने किया।जन औषधि केंद्र के जरिए 50% से 90% तक सस्ती कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। 46.25 करोड़ जन धन बैंक खाते खोले गए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे खाते में हस्तांतरित किया जा सके और बिचौलियों की भूमिका खत्म की गई।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये की राशि।उनके खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। ओपी ने भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा आजादी के बाद कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों पर कही भी सार्वजनिक बहस करे वे इसके लिए तैयार है। ओपी चौधरी ने कहा कार्य पहले भी हुए है लेकिन मोदी सरकार ने जिस शिद्दत से कार्य किया उससे तुलना अवश्य की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *