‘केरला स्टोरी’ का नज़ारा रायगढ़ में भी..लव जेहाद के नाम पर युवती को फांसा और मरने के लिए किया मजबूर

बच्ची को किया अगवा और भ्रूण हत्या में भी रहा लिप्त

संयुक्त प्रेस वार्ता में सांसद गोमती भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने की एक करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति की मांग

रायगढ़ । रायगढ़ सांसद गोमती साय भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने आज पंचायती धर्म शाला के आयोजित प्रेस वार्ता में लव जेहाद को लेकर रायगढ़ में भी केरला स्टोरी घटित होने का गंभीर आरोप लगाते हुए जारी संयुक्त बयान के कहा कि रायगढ़ की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। भाजपा ने इस मामले पर कार्यवाही को लेकर पुलिस प्रशासन पर शिथिलता का आरोप भी लगाया। सांसद गोमती ने कहा द केरला स्टोरी में दिखाया गया सच रायगढ़ में भी चरितार्थ हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान पीड़िता का भाई एवम पिता भी मौजूद रहे।पीड़ित परिवार ने भी पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की।प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा समाज विशेष के दानिश खान ने महिला का गर्भपात कराया,इसके पहले युवती से हुई बच्ची भी गायब है ।पीड़ित परिवार भी पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट है ।ओपी चौधरी ने कहा भूपेश सरकार की तुष्टिकरण की नीति की वजह से प्रदेश में लव जेहाद के मामले तेजी से बढ़े रहे है। केरला स्टोरी में दिखाया गया भयानक सच भी आज इस मामले में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री इस जिले के तीन दिवसीय प्रवास में है ।इस घटना को लेकर उनके मुलाकात करने का जिक्र भी उन्होंने किया।भाजपा नेताओं ने कहा प्रदेश का सामाजिक सौहार्द एवं सदभाव का माहौल बिगड़ रहा है। इस मामले में न्यायिक जांच कमेटी एस आई टी के गठन की मांग करते हुए प्रभावित परिवार को एक करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति के अलावा अभियुक्त पर लव जेहाद के मामले सहित हत्या,भ्रूण हत्या,बच्ची के अपहरण समेत प्रताड़ना का मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग भी की ।आगामी 48 घंटे के अंदर यदि प्रशासन ने कार्यवाही नही की तो भाजपा इस मुद्दे पर सड़क की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान जिला ध्यक्ष उमेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सभापति पूनम पटेल सोलंकी महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं पूर्व नपा अध्यक्ष शीला तिवारी, महिला मोर्चा महामंत्री दुर्गा देवांगन सहित भाजपा से जुड़े नेता गण कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *