सोनिया गांधी ने किस हैसियत से किया नए विधान सभा भवन का उद्घाटन – ओपी चौधरी
रायगढ़ । नए सांसद के उद्घाटन हेतु राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नही कराए जाने को लेकर छिड़ी रार के बीच प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने सोनिया गांधी द्वारा छातीशगढ़ में किस हैसियत से नए विधान सभा भवन का उद्घाटन किए जाने का सवाल पूछे जाने से राजनैतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। ओपी चौधरी ने सोशल मंच में नए विधान सभा भवन छत्तीसगढ़ उद्घाटन का शिलालेख वायरल करते हुए पूछा न तो सोनिया जी देश की राष्ट्रपति हैं और न ही छत्तीसगढ़ की राज्यपाल है। फ़िर किस हैसियत से सन 2020 में छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का उन्होंने भूमिपूजन किया ? सूबे के मुखिया भूपेश बघेल भी नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति से नही कराए जाने को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। ओपी ने जवाबी हमला करते हुए भूपेश सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने किस हैसियत से छत्तीसगढ़ में नए विधान सभा का भवन का उद्घाटन किया है। नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष द्वारा दूरी बनाए जाने के मामले में भी ओपी चौधरी ने कहा जनादेश से बने इस मंदिर में संविधान की मूर्ति स्थापित है और विपक्ष देश के जनादेश का विरोध कर रहा है। ओपी चौधरी ने विपक्ष के विरोध को मोदी सरकार की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से उपजी बौखलाहट बताया।