सरकार की असफलता का प्रमाण है युवाओं का नग्न प्रदर्शन – ओपी

रायगढ़ । प्रदेश में एस टी एस सी वर्ग के युवाओ का भूपेश सरकार के खिलाफ नग्न प्रदर्शन का विडियो सोशल मंच में वायरल करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा सड़को मे युवाओ का नग्न प्रदर्शन सरकार की असफलता का प्रमाण है । युवाओ द्वारा विवश होकर किया गया प्रदर्शन सरकार की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि कुंभकर्णी नींद मे सोई सरकार की विदाई का समय आ गया है।
एस टी एस सी वर्ग के युवाओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के सामने नग्न अवस्था में प्रर्दशन किया है।ओपी ने कहा युवाओ का आरोप है कि सरकार फर्जी प्रमाण पत्र मामलों में दोषियों का सरंक्षण कर रही । प्रदेश के युवाओ द्वारा सरकार के खिलाफ किए गए नग्न प्रदर्शन की घटना पर ओपी चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा दोषियों पर कार्यवाही नही करना दुखद है । फर्जी प्रमाण पत्र धारी पर कार्यवाही की बजाय उनको सरक्षण देना समझ से परे है ।